सुप्रभात : पढ़िए आज का पंचांग, सुनिए संतोषी माता के भजन और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानिए आज का अपना राशिफल

सूर्योदयः- प्रातः 06:47:00
सूर्यास्तः- सायं 05:13:00

विक्रम संवतः- 2078, शक संवतः- 1943, सूर्य दक्षिणायन, शिशिर ऋतु, पौष माह, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि 19:36:00 बजे तक तदोपरान्त षष्ठी तिथि, पंचमी तिथि के स्वामी नागदेवता हैं तथा षष्ठी तिथि के स्वामी कार्तिकेय जी हैं। माघ नक्षत्र 28:09:56 बजे तक तदोपरान्त पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र, माघ नक्षत्र के स्वामी केतु देव जी हैं तथा पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव जी हैं।विशकुंभ 11:58:12 बजे तक तदोपरान्त प्रीति, शुभ गुलिक काल 08:28:00 से 09:45:00 बजे तक शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए तथा ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दही खा कर निकलें। आज का राहु काल 11:03:00 से 12:20:00 बजे तक, इस तिथि में खट्टी वस्तुओं को नही खाना चाहिए यह तिथि समस्त शुभ कार्यो के लिए शुभ है।

आज सुनिए संतोषीमाता के प्रसिद्ध भजन

https://youtu.be/BwMDENGItz0

आज का राशिफल
मेष राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य एवं शुभ रहेगा। आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा ।जैसे कि परिवार के किसी सदस्य से विवाद से बचना होगा,निजी वाहन से लम्बी यात्रा का परहेज करना होगा एवं कार्य स्थल में सहकर्मियों व कर्मचारियों से अच्छे संबंध बनाके रखने होंगे।वृष राशि- आज आप काम के प्रति काफी सतर्क और गंभीर बने रहेंगे। अधिनस्थ कर्मचारियों से आप बहुत अच्छा काम ले सकते हैं। काम से सम्बंधित किसी यात्रा को भी सुनिश्चित कर सकते हैं। साथ ही आप बच्चों के लिए कोई आर्थिक या शिक्षा संबंधी ठोस योजना भी बना सकते हैं।
मिथुन राशि-आज आप किसी घरेलू विवाद के कारण परेशान रह सकते हैं, छोटे भाई-बहिन के कारण भी चिंतित रह सकते हैं। आज आपको मेहनत के अनुसार उपलब्धि कम मिल सकती है।लेकिन कुछ महत्वपूर्ण काम आपके सुधर सकते हैं।
कर्क राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है। आप किसी लाभप्रद यात्रा पर जा सकते हैं। यदि आप बच्चों से सम्बंधित कोई काम करते हैं, तो आज आपको कोई विशेष लाभ या उपलब्धि हासिल हो सकती है।
सिंह राशि-आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा। आपके दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे,लेकिन मानसिक द्वन्द के कारण आप किसी काम में वेबजह भी उलझ सकते हैं। साथ ही अधिक अपव्यय के कारण भी आप चिंता में रह सकते हैं।
कन्या राशि-आज का दिन आपके लिए काफी शुभ है। आपके बिगड़े हुए काम बनने शुरू होंगे। ख़ासकर आपको रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी कुछ नये मौके मिल सकते हैं। आपके मन-मस्तिष्क में नये और रचनात्मक विचार भी आ सकते हैं।
तुला राशि-आज आपको नौकरी  अथवा व्यवसाय में  अनावश्यक संघर्ष से जूझना पड़ सकता है। कार्य स्थल में  वाद -विवाद की संभावना भी बन सकती है। लेकिन जो लोग नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, उन्हें नौकरी का मौका मिल सकता है।
वृश्चिक राशि-आज भाग्य की अनुकूलता के कारण आपके प्रास्तावित सभी कार्य पूरे होंगे। आपको धन लाभ भी हो सकता है, अथवा आपका यदि कहीं पैसा रुका हुआ है, तो आज वापसी की अच्छी संभावनाएं बन सकती है।।                                                        

धनु राशि-आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण। रह सकता है। खासकर यदि आप नौकरी करने वाले व्यक्ति हैं, तो आज आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। इसके अतिरिक्त आपको क्रोध पर भी नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।
मकर राशि-आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रह सकता है। आज आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य या तो पूरा हो सकता है,या फिर किसी महत्वपूर्ण कार्य को शुरूवात भी आप कर सकते हैं।
कुम्भ राशि-आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा। कुछ परिस्थिति आपके। अनुकूल होंगी तो कुछ आपके बहुत विपरीत भी हों सकती है,लेकिन यदि आप थोड़ी सावधानी और संयम का पालन करेंगे,तो आप अच्छी परिस्थितियों का पूरा लाभ ले सकते है,और विपरीत परिस्थिति से आसानी से निपट सकते हैं।
मीन राशि-आज आपके कार्यों में कुछ रुकावट आ सकती है, केवल उन्हीं कार्यों में समय लगायें, जो आपके दैनिक रूटीन का हिस्सा हों। यदि आप विद्यार्थी हैं,तो आज आपके परिश्रम सफल होंगे। आज आप अपने प्रेमी या प्रेमिका से मिलने का विचार बना सकते हैं।परेशान रह सकते हैं। आपके दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे।                                                    

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

आपका दिन शुभ हो

परिचय :

आचार्य पंकज पैन्यूली

संस्थापक भारतीय प्राच्य विद्या पुनुरुत्थान संस्थान ढालवाला। कार्यालय-लालजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मुनीरका, नई दिल्ली। शाखा कार्यालय-बहुगुणा मार्ग पैन्यूली भवन ढालवाला ऋषिकेश।सम्पर्क सूत्र-9818374801,8595893001

यह भी पढ़ें 👉  थप्पड़ कांड का आरोपी नरेश मीणा पहुंचा गिरफ्तारी देने, बोला- एसडीएम फर्जी वोटिंग करा रहे थे, मुझ पर मिर्ची बम से किया हमला

दीपक बल्यूटिया बोले—भाजपाई अपना रिपोर्ट कार्ड स्वयं बनाने लगे हैं, हल्द्वानी में भी फ्लॉप होगी मोदी की रैली

https://youtu.be/hTwUoo9obHc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *