नालागढ़… #विडंबना 63544 करोड़ कर्ज में डूबी हिमाचल सरकार, चार पूरे होने पर जश्न की तैयारी में, मोदी को किया आमंत्रित

नालागढ़। हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जयराम सरकार के 4 साल पूरे होने वाले हैं। इन भाजपा सरकार जश्न मनाने में जुटी है। सरकार 27 दिसंबर को मंडी में एक बहुत बड़ा जश्न को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसमें प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। साथ ही कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

भले ही भाजपा सरकार अपने कार्यकाल के 4 साल पूर्ण होने पर जश्न मना रही हो। अगर हिमाचल के प्रगति की बात की जाय तो प्रदेश कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। दिसंबर के आखिरी दिनों में 1000 करोड़ का और कर्जा लिया जाएगा, जिसे मिलाकर अब प्रदेश सरकार पर कुल मिलाकर कर्ज 63544 करोड़ रुपये हो जाएगा।


नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार बीते 4 सालों में कर्जा पर कर्जा ले रही है और एक बार फिर 1000 करोड़ का कर्ज लेने जा रही है। दूसरी ओर प्रदेश के दिग्गज नेता एवं सीएम जयराम ठाकुर समेत भाजपा के नेता सरकार के 4 साल पूरे होने को लेकर किस बात का जश्न मना रही है।

उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने पूरे प्रदेश को गिरवी रख दिया है और प्रदेश पर अब कर्जा 63544 से ज्यादा हो चुका है जो कि हिमाचल प्रदेश के लिए आने वाले दिनों के लिए अच्छे संकेत नहीं है। सरकार कर्जे पर कर्जा ले ली है और भाजपा के लोग बौखला गए हैं। और प्रदेश की जनता का पैसा बिना किसी वजह से फिजूल खर्च करके जश्नों में उड़ा कर बर्बाद कर रही है। और प्रदेश का आम नागरिक जहां महंगाई और अन्य कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहा है।

वही सरकार के नेता जश्न मनाने में व्यस्त है नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि पहले सरकार द्वारा एम ओ यू के नाम पर धर्मशाला में तंबू लगाकर करोड़ों अरबों रुपए बर्बाद किया और अब एक बार फिर प्रदेश की भोली भाली जनता का पैसा सरकार के 4 साल पूरे होने के नाम पर बर्बाद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री मोदी के कुशल एवं गतिशील नेतृत्व में भारत ने पूरे विश्व में बनाई पहचान :कटवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *