मोटाहल्दू… #ब्रेकिंग : डंपर स्वामियों के अच्छे दिन शुरू, खनन वाहन स्वामियों व श्रमिकों का आंदोलन हुआ समाप्त
विक्की पाठक
मोटाहल्दू। गौला नदी में खनन कार्य करने वाले वाहनों का भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर विगत 10 दिन से चल रहे आंदोलन आज दोनों पक्षों की बैठक के बाद समाप्त करने का ऐलान कर दिया गया है। वाहन व क्रेशर स्वामियों के बीच हुई बैठक के बाद आंदोलन खत्म हो गया।
विगत दिवस प्रधान रमेश जोशी, जीवन कबडवाल एवं हेम चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल को प्रशासन ने मुख्यमंत्री से मिलाया। मुख्यमंत्री ने एक वरिष्ठ भाजपा नेता को इस प्रकरण को सुलझाने के लिए जिम्मेदारी दी थी।
देहरादून… #ये क्या हो रहा : बदमाश के नाम पर रंगदारी मांगने वाला दारोगा निलंबित
पूर्व में भी जिलाधिकारी से एक शिष्टमंडल मिला था बहुत मंथन होने के बाद 31रुपये भाड़ा तय हुआ था। जिसको स्टोन क्रेशर स्वामी मानने को तैयार नहीं थे। आज स्टोन क्रशर स्वामी और वाहन स्वामियों के बीच 31रुपये रेट तय हो गया। सभी स्टोन क्रेशर ने अपने-अपने क्रशर के सूचना पट में रेट चस्पा भी कर दिये।
नई दिल्ली… #राजनीति : हरीश रावत ही करेंगे चुनाव लीड, सीएम का चेहरा अभी तय नहीं
दोनों पक्षों में यह सहमति बनी यह रेट सीजन के अंत तक रहेंगे। तत्पश्चात क्रमिक अनशन में बैठे भैरव खोलिया, जगदीश चंद्र चंदोला, पूरन चंद्र पांडे, बंशीधर भट्ट, यूथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश जोशी को गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक प्रधान रमेश जोशी ने जूस पिलाकर उनका क्रमिक अनशन तुड़वाया और धरने को समाप्त करवाया। बैठक में प्रधान शंकर जोशी ने कहा संघर्ष समिति निरंतर वाहन स्वामियों, वाहन ड्राइवरों और वाहनों के श्रमिकों का जब जब शोषण होगा तब तक संघर्ष समिति आवाज उठाएगी।
किसान सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष हेम चंद्र दुर्गापाल ने कहा अब स्टोन क्रशर द्वारा खोदे गए गड्ढों की भी हम इस समिति के जरिए आवाज उठाएंगे। संघर्ष जारी रहेगा।
भाजपा नेता प्रवीण दानु ने संघर्ष समिति को सहयोग देने के लिए इमली घाट ,लालकुआं, देवरामपुर, हल्दुचौड ,बेरीपढ़ाव, मोटाहल्दू ,गोरा पढ़ाव, आंवला चौकी और इंदिरा नगर के सभी वाहन स्वामियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
देहरादून… #सियासी संग्राम: अब हरदा के खिलाफ लगे पोस्टर
धरना स्थल पर जीवन कबडवाल, हरीश सुयाल, वीरेंद्र दानु, कीर्ति पाठक, बलवंत सिंह मेहरा, मनोज बिष्ट, रमेश जोशी, जीवन बोरा, चंद्रशेखर पंत, मदन उपाध्याय, नरेंद्र उपाध्याय ,हरीश चौबे, नवीन जोशी, ललित मोहन जोशी, राजू चौबे, मोहन चंद्र भट्ट, सोनू भट्ट, अमित भट्ट सहित तमाम वाहन स्वामी मौजूद थे।