चंडीगढ़… #चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की 18 उम्मीदवारों की सूची, कुल 58 टिकट बांट चुकी है आप अब तक, देखें किस —किस को मिला आज टिकट
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी पंजाब द्वारा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी कर दी है। इस लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम हैं।
आम आदमी पार्टी द्वारा पहले 40 उम्मीदवारों की की गई थी, अब 18 उम्मीदवारों की गई है।
इस तरह आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर अब तक 58 उम्मीदवारों की सूची कर दी है। आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान का कहना है कि आगामी दिनों में भी बाकी उम्मीदवारों की सूची भी जल्दी ही जरी कर दी जाएगी।
इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी जनरल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा पहली सूची 30 उम्मीदवार, दूसरी सूची में 10 और तीसरी सूची में 18 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। जनरल सिंह ने बताया कि पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर बाकी विधानसभा क्षेत्रों से भी जल्द पार्टी अपने बाकी उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी।
दीपक बल्यूटिया बोले—भाजपाई अपना रिपोर्ट कार्ड स्वयं बनाने लगे हैं, हल्द्वानी में भी फ्लॉप होगी मोदी की रैली