कपूरथला (पंजाब)… #Mob_Leaching : आईजी बोले- कोई बेअदबी नहीं हुई, भूख मिटाने या चोरी करने गुरूद्वारे में घुसा था युवक, ग्रंथी ने लाइव करके जुटाई भीड़, अब गिरफ्तार
कपूरथला (पंजाब) । जिले के निजामपुर के सुभानपुर मार्ग स्थित गुरूद्वारा साहिब में मॉब लीचिंग में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरूद्वारे के ग्रंथी को गिरफ्तार किया गया है। इस ममले में आज शाम जालंधर रेंज के IG गुरदिंरजीत सिंह ढिल्लो ने दावा किया है कि रविवार को गुरुद्वारा साहिब में कोई बेअदबी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह भी संभव है कि मारा गया युवक चोरी या भूख की वजह से गुरुद्वारे में गया हो। उन्होंने कहा कि ग्रंथी अमरजीत सिंह ने लाइव होकर वीडियो वायरल कर भीड़ इकट्ठी की थी। बाद में साजिश के तहत युवक का बेहद बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। थाना कोतवाली की पुलिस ने गुरु्दारा के ग्रंथी अमरजीत सिंह को गिरफ्तार कर उसका दो दिन का पुलिस रिमांड ले लिया है। उससे घटना के बारे में और पूछताछ की जाएगी। उसके कई बार पाकिस्तान जाने की भी बात सामने आई है।
आईजी ढिल्लो ने मीडिया को बताया कि रविवार की घटना को लेकर पुलिस ने करीब 100 लोगों के खिलाफ कत्ल का केस दर्ज किया गया था। इनमें 25-30 लोगों ने तेजधार व नुकीले हथियार का इस्तेमाल किया था। आईजी ने बताया कि रविवार को युवक चोरी या भूख लगने पर गुरुद्वारे के अंदर गया हो सकता है। जब शोर शराबा हुआ तो वह एक बार बाहर भी निकल गया था लेकिन उसे फिर से पकड़ लिया। असी बीच गुरुद्वारा के ग्रंथी अमरजीत सिंह ने बेअदबी किए जाने के बारे वीडियो को लाइव होकर वायरल कर दिया। इससे भीड़ इकट्ठी हो गई और युवक का बेरहमी से कत्ल कर दिया।
आईजी ढिल्लो ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की थी जिससे दो फायर भी किए गए। उन्होंने बताया कि सुभानपुर रोड़ पर स्थित गुरुद्वारा ग्रंथी का अपना है। माल विभाग के रिकार्ड में गुरुद्वारा के मालिक के खाने में लोह लंगर का नाम है। काश्तकार में अमरजीत सिंह पुत्र भजन सिंह का नाम है। आरोपित ग्रंथी अमरजीत सिंह के जत्थे के साथ कई बार पाकिस्तान जाने एवं इसके पुलिस का मुखबिर होने के सवाल पर आईजी ने कहा कि अभी इस सवाल पर कोई तफ्तीश नहीं हुई है। रिमांड दौरान इस बारे भी पड़ताल की जाएगी। इस मौके पर एसएसपी कपूरथला हरकमलप्रीत सिंह खख, एसपी जगजीत सिंह सरोया आदि भी मौजूद थे।
उत्तराखंड : दीपक बल्यूटिया बोले—भाजपाई अपना रिपोर्ट कार्ड स्वयं बनाने लगे हैं, हल्द्वानी में भी फ्लॉप होगी मोदी की रैली