देहरादून… #ब्रेकिंग : वनमंत्री हरक सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, रोते हुए निकले कैबिनेट की बैठक से, कहा— अपनी ही सरकार में भिखारी बना दिया, काऊ के भी रिजाइन की खबर
देहरादून। प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक हरक सिंह रावत ने कैबिनेट की बैठक में हाथ पटकते हुए अपना इस्तीफे काऐलान कर दिया। इसके बाद हरक सिंह रावत रोते हुए कैबिनेट की बैठक से बाहर निकल गए।
बाद में उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सरकार में उनके चुनाव क्षेत्र कोटद्वार में मेडिकल कालेज को जानबूझ कर लटकाया जा रहा है। रावत ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि वे कोटद्वार के लिए मेडिकल कालेज पूरे पांच साल से मांग रहे थे। लेकिन अपनी सरकार में उन्हें भिखारी से बना दिया गया।
इसे संयोग ही कहेंगे कि आज ही कांग्रेस आलाकमान ने हरीश रावत को चुनाव मैदान में खुलकर उतारने का ऐलान किया तो उधर भाजपा खेमे से कैबिनेट मिनिस्टर हरक सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया। आज सुबह तक उत्तराखंड में कांग्रेस बैकफुट पर दिख रही थी, लेकिन शाम झलते झलते भाजपा बैकफुट पर आ गई।
उत्तराखंड : दीपक बल्यूटिया बोले—भाजपाई अपना रिपोर्ट कार्ड स्वयं बनाने लगे हैं, हल्द्वानी में भी फ्लॉप होगी मोदी की रैली