देहरादून… #ब्रेकिंग : हरक पहुंचे सीएम आवास, पार्टी अध्यक्ष कौशिक, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह, विधायक काऊ भी वार्ता में शामिल
देहरादून। भाजपा में मची उथल पुथल और आज भी कैबिनेट मिनिस्टर हरक सिंह रावत की नाराजगी की खबरों के बीच देहरादून के मुख्यमंत्री आवास से बड़ा अपडेट आ रहा है। हरक सिंह रावत अब से कुछ देर पहले जिले के रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ सीएम आवास पहुंच गए हैं। यहां पहले से ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत मौजूद थे।
अंदर पांचों के लोगों के बीच क्या बातचीत यल रही है। इसका खुलासा बैठक के बाहर नेताओं के बाहर निकलने के बाद ही हो सकेगा।
दरअसल हरक सिंह रावत कोट्द्वार में एक मेडिकल कालेज खुलवाना चाहते हैं। जब कल कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर तकनीकी अड़चन सामने रखी गई तो वे बिदक गए और बैठक को छोड़ कर इस्तीफा देने की बात कहते हुए बैठक से बाहर निकल गए। रिपेार्टस के अनुसार हरक सिंह रोते हुए बाहर निेकले थे। इसके बाद वे कहां गए इसका किसी को पता नहीं चला।
हालांकि उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह अवश्य कहा कि उन्हें अपनी ही सरकार भिखारी बना दिया गया है। आज सुबह उनके विश्वस्त और रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने दावा किया कि उन्होंने आधी रात के बाद हरक के ढूंढने में सफलता हासिल की थी और इसके बाद सीएम धामी की उनसे बात कराई थी। उन्होंने दावा किया था कि अब हरक सिंह रावत की नाराजगी दूर हो गई है।
काम की बात … नमक के खाने के अलावा और भी हैं उपयोग, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
लेकिन दोपहर बाद फिर ऐसी खबरें आने लगीं कि रावत की नाराजगी दूर नहीं हुई है इसलिए वे अभी भी अज्ञातवास में ही हैं। अब काऊ भी उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।
अब खबर आ रही है कि रावत अपने विश्वस्त विधायक काऊ के साथ सीएम आवास पहुंच गए हैं। धन सिंह रावत स्वास्थ्य मंत्री हैं इसलिए उनका इस बैठक में होना स्वाभाविक है। हरक उनके विभाग से ही नाराज थे। प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष भी संगठन के प्रमुख होने के नाते बैठक में शामिल हो रहे हैं।
दीपक बल्यूटिया बोले—भाजपाई अपना रिपोर्ट कार्ड स्वयं बनाने लगे हैं, हल्द्वानी में भी फ्लॉप होगी मोदी की रैली
सुमित हृदयेश बोले— हम जनता के बीच रहे इसलिए दावेदारी कर रहे