चमोली… लो जी : अब जोशी मठ का नाम बदलकर ज्योर्तिमठ कर आए अपने सीएम साब
चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के जोशीमठ का नाम बदल कर ज्योर्तिमठ करने का ऐलान कर दिया है। नंदानगर ;पुराना नाम घाट द्ध में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 56 करोड़, 54 लाख, 93 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए जनपद चमोली के जोशीमठ का पौराणिक नाम ज्योर्तिमठ करने की घोषणा भी की।
इस दौरान कबीना मंत्री सतपाल महाराज, सांसद एवं पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।
सीएम के नन्दानगर पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह और शाल भेंट किया।
दीपक बल्यूटिया बोले—भाजपाई अपना रिपोर्ट कार्ड स्वयं बनाने लगे हैं, हल्द्वानी में भी फ्लॉप होगी मोदी की रैली
हम जनता के बीच रहे इसलिए दावेदारी कर रहे — सुमित
ऐसी सुरीली आवाज जिसे आप बार बार सुनना चाहेंगे