रुड़की… #शिकंजा : चार लाख की स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
रुड़की। कोतवाली पुलिस की टीम ने शुक्रवार रात दो गांवों में छापेमारी की। छापे में पुलिस ने दो युवकों को लगभग चार लाख रुपये कीमत की साढ़े तीन तोला स्मैक के साथ पकड़ लिया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों को हरिद्वार के एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया।
कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है। बीती रात कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने अपनी टीम के एसआई लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल व नरेंद्र तोमर के अलावा सिपाही अजीत तोमर व अनिल चौहान के साथ मादक द्रव्य के कारोबारियों की धरपकड़ को अभियान चलाया।
इस दौरान टीम ने लादपुर खुर्द गांव में आकिल के घर पर छापेमारी कर उसे 24 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ लिया। इसके बाद टीम ने पास के दूसरे गांव जैनपुर खुर्द में महताब उर्फ सोनू के घर पर छापा मारा। छापे में महताब के पास से दस ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस टीम ने सीओ बहादुर सिंह चौहान को मौके पर बुलवाया तथा उनकी मौजूदगी में स्मैक सील करने के बाद दोनों आरोपियों को कोतवाली ले आई। कोतवाल बिष्ट ने बताया कि दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। दोनों को हरिद्वार के एनडीपीएस कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।