खरड़ (पंजाब)… #आक्रोश : नर्सिंग स्टाफ ने किया सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
खरड़ (पंजाब)। पंजाब के खरड़ में ज्वाइन एक्शन नर्सिंग कमेटी पंजाब एंड यूटी 20 दिन से हड़ताल पर हैं। सोमवार को ज्वाइंट एक्शन नर्सिंग कमेटी पंजाब एंड यूटी के बैनर तले एकत्रित होकर खरड़ में पंजाब सरकार के खिलाफ नर्सेज बचाओ रैली निकाली। साथ ही पंजाब संरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कमिशन की टाइपोग्राफिकल गलती को दुरुस्त किया जाए और पे कमिशन को 2006 से लगा लगाया जाए।
उन्होंने कहा कि इसकी वजह से नई रिक्वायरमेंट में नई जॉइनिंग पर 29200 की सैलरी देना नर्सेज के साथ धोखा है। सभी जगह पर नर्सेज का ग्रेड पे 4600 है तथा पंजाब सरकार ने 2800 ग्रेड पे पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार नई जॉइनिंग के लिए सैलरी के केंद्र की तर्ज पर 44900 बनती है। जबकि पंजाब सरकार उन्हें 29200 दे रही है।
उन्होंने कहा नर्सेज को जो ग्रुप बी में आना चाहिए सरकार ने उनहें ग्रुप डी में लाकर रख दिया है। पे कमीशन ने भी हायर ग्रेड पे के लिए सरकार को अनुशंसित किया है तथा नर्सेज को अलाउंस की मांग को केंद्र गवर्नमेंट ने पैटर्न पर दिए जाने की जायज मांग को सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया है।