कोटद्वार… #दिक्कत : राजमार्ग का 50 मीटर हिस्सा धंसा
कोटद्वार। उत्तराखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग-534 कोटद्वार और दुगड्डा के बीच हुए भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। सोमवार रात करीब बारह बजे राजमार्ग का 50 मीटर हिस्सा खोह नदी में समा गया। जिससे पौड़ी, श्रीनगर, बद्रीनाथ, लैंसडाउन का संपर्क कोटद्वार से टूट गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी यातायात को बहाल कराने के लिए जुटे हुए हैं। मलबे को हटाने और रास्ता बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है।
कोटद्वार से दुगड्डा 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने के कारण लोगों को कोटद्वार पुलिंदा मार्ग से रमणी के रास्ते दुगड्डा के लिए आना-जाना पड़ रहा है।