बागेश्वर…बर्फबारी : VIDEO/जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात, जिले भर में बारिश, ठंड बढ़ी
बागेश्वर। जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में इस सीजन की पहली बर्फबारी शुरु हो गई है। बागेश्वर के कपकोट तहसील के कर्मी,विनायक,शामा, खाती, आदि स्थानों पर हिमपात हुआ है ।
जिससे कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। क्षेत्र में बर्फीली हवाएं चलने से लोग घरों में कैद हो गए हैं। जिले के सभी हिस्सों में रात से सुबह तक रिमझिम बारिश भी हुई। ठंड से बचने के लिये लोग आग व गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम खराब।
अचानक मंगलवार रात को हल्की बारिश से ठंड में इजाफा हो गया है। कपकोट के रातिरकेठी, गोगीना में तीन इंच बर्फ गिर चुकी है। विनायक, धुर, बदियाकोट, बाछम में लगभग आधे फीट से ऊपर बर्फ जमा हो गई है। कपकोट के उच्च क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गए हैं।