सुप्रभात : पढ़िए आज का पंचाग, भगवान विष्णु के नॉन स्टाप भजन सुनें और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल
आज सफला एकादशी है, यह साल की अंतिम एकादशी भी है। यह व्रत हर वर्ष पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को आता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है।
सूर्योदयः- प्रातः 06:47:00, सूर्यास्तः- सायं 05:13:00
आज का पंचांग
30 दिसंबर 2021, गुरुवार, विक्रम संवतः 2078, शक संवतः 1943, सूर्य दक्षिणायन, शिशिर ऋतु पौष माह, कृष्ण पक्ष, एकादशी 13:42:05 तक तदोपरान्त द्वादशी तिथि, एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी हैं तथा द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं। विशाखा नक्षत्र 24:54:00 तक तदोपरान्त अनुराधा नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र के स्वामी गुरु देव हैं तथा अनुराधा नक्षत्र के स्वामी शनि देव जी हैं। धृति योग21:48:35 तक तदोपरान्त शूल योग, गुरूवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि ज्यादा आवश्यक हो तो घर से सरसों के दाने या जीरा खाकर निकलें। शुभ गुलिक काल 09:48:00 A.M से 11:05:00 P.M बजे तक, राहुकाल 01:41:00 P.M से 02:58:00 P.M बजे तक। एकादशी तिथि में चावल एवं सेम नहीं खाना चाहिए यह तिथि उपवास, धार्मिक कृत्य उद्यापन तथा कथा एकादशी में शुभ है।
भगवान विष्णु को मनाएं इस शानदार भजन से
आज का राशिफल
मेष राशि- आज के दिन आपको अनावश्यक संघर्ष से जूझना पड़ सकता है। अतः दैनिक दिनचर्या के काम-काज में ही ध्यान केन्द्रित करना उचित होगा। यदि आप राजकीय कर्मचारी हैं, तो आज आपको जिम्मेदारी का निर्वहन उचित प्रकार से करना होगा। अन्यथा आपको किसी प्रकार की कार्यवाही से भी गुजरना पड़ सकता है।
वृष राशि- आज आपके नियमित कार्य यथावत चलते रहेंगे। यह भी सम्भव है, कि आपको आज काम-काज के सिलसिले में किसी दूसरे शहर जान पड़े।आज आप काम संबंधी कुछ नई गतिविधि भी शुरू कर सकते हैं।
मिथुन राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। नौकरी व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए दिन उन्नति और प्रगतिकारक रहेगा। आपके घर -परिवार में मांगलिक उत्सव के कारण खुशी का माहौल बना रहेगा।यदि आप अविवहाहित हैं,और रिश्ते की तलाश में हैं, तो आज आपके लिए कोईअच्छा रिश्ता भी आ सकता है।
कर्क राशि-आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है।आपका कोई बहुप्रतीक्षित कार्य सिद्ध हो सकता है। आपके प्रतिद्वन्दी और शत्रु परास्त होंगे। यदि आप रोजगार की तलाश में हैं, तो आज पूरी शिद्दत से प्रयास करें,परिणाम आशानुकूल मिल सकते हैं।।
सिंह राशि-आज आपके मन-मस्तिष्क में काफी नकारात्मक विचार रह सकते हैं। अतः सकारात्मक रहने का प्रयास करें। विद्यार्थी वर्ग को आज विशेष रूप से यह ध्यान रखना होगा कि,यदि आपको उच्च शिक्षा में प्रवेश हेतु विषय या संस्थान का चयन करना हो तो जल्दबाजी न करें,यथा सम्भव टालने का प्रयास करें। बाक़ी आपके दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे।
कन्या राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभकारक रहेगा। लेकिन यदि आप किसी संस्था या फर्म के कर्मचारी हैं,तो आज आपको किसी समस्या से जूझना पड़ सकता है। अतः सावधानी के साथ दिन व्यतीत करें। पारिवारिक विवाद के कारण भी आप परेशान रह सकते हैं।
तुला राशि-आज आप काफी सकारात्मक बने रहेंगे। यदि आप लेखन आदि के कार्य से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आपकी प्रतिभा निखर कर आने वाली है। इसके अतिरिक्त आप भविष्य संबंधी भी कोई अच्छी योजना बना सकते हैं। यदि आप नौकरी,व्यवसाय के लिए प्रयासरत हैं, तो आज आपको अच्छे अवसर मिल सकते हैं।
वृश्चिक राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है। दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे। आप कुछ नया करने का विचार भी बना सकते हैं, इसके अलावा आर्थिक गतिविधि बढ़ाने के बारे में भी आप गम्भीरता से विचार कर सकते हैं। लेकिन यदि आपकी संगत ठीक नही है, तो आज आप नशे के सेवन में पूरा दिन खराब भी कर सकते हैं।
धनु राशि-आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है। यदि आप किसी कार्य को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो आज आपकी परेशानी का हल हो सकता है। आपको धन लाभ या उपहार की प्राप्ति भी हो सकती है।कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए ख़ुशी लेकर आ रहा है।
मकर राशि-आज का दिन वैसे तो आपके लिए ठीक है, लेकिन आर्थिक प्रबंधन की जरूरत अवश्य है, अन्यथा आप बेमतलब की खरीदारी के कारण धन का अपव्यय कर सकते हैं। आज आप दिमाग से अधिक भावनाओं से काम लेंगे।
कुम्भ राशि-आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। आपका कोई अधूरा काम पूरा हो सकता है। यदि आपका कहीं पैसा रुका हुआ है, तो आज वापस आ सकता है। अर्थात आप जिस किसी भी संघर्ष से गुजर रहे हैं, उससे आपको आज मुक्ति मिल सकती है।
मीन राशि-आज का दिन आपके लिए बीते दिनों की अपेक्षाकृतअच्छा रहने वाला है। आपका नौकरी,व्यवसाय संबंधी कोई विवाद हल हो सकता है। आज आप पहली नौकरी या पहला व्यपार शुरू कर सकते हैं।
आपका दिन शुभ हो!
रिचय :
संस्थापक भारतीय प्राच्य विद्या पुनुरुत्थान संस्थान ढालवाला। कार्यालय-लालजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मुनीरका, नई दिल्ली। शाखा कार्यालय-बहुगुणा मार्ग पैन्यूली भवन ढालवाला ऋषिकेश।सम्पर्क सूत्र-9818374801,8595893001
सितारगंज…सनसनी : ज्वैलर्स के परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या, दो शव घर में और दो झाड़ियों में मिले