भोपाल… OBC आरक्षण आंदोलन: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को समर्थकों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, संगीनों के साए में शहर
भोपाल। मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत भूचाल दिखई पड़ रहा है। ओबीसी-एससी-एसटी महासभा के सीएम हाउस के घेराव की धमकी के बाद भोपाल में आने वाली ट्रेनों और बसों को पुलिस चेक कर रही है। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया है। अब तक डेढ़ हजार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सीएम हाउस की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। शहर में प्रवेश करने वाले रास्तों पर बैरिकेड्स लगाकर चेक किया जा रहा है।
सीहोर तरफ से भोपाल आ रहे लोगों को खजूरी थाने में रोका गया। सभी को हिरासत में लेकर सीहोर भेजा गया। कार्यकर्ताओं ने थाने में की नारेबाजी भी की। इसके पहले सुबह न्यू मॉर्केट पर ओबीसी संगठनों के नेताओं ने डेरा डाल दिया। कार्यकर्ता जुटने लगे। इसकी भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को हटाया। महासभा का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की है। उनके मोबाइल छीन लिए गए।
रोशनपुरा चौराहा को चारों तरफ से पुलिस ने बेरिकेड्स लगा कर बंद कर दिया है। माता मंदिर की तरफ से आने वाली सड़क को अपैक्स बैंक के पास बैरिकेडिंग गई है। जवाहर चौक की तरफ से आने वाले रास्ते को रंगमहल के पास रास्ता बंद किया गया है बड़े तालाब की तरफ जाने वाले रास्ते को बाणगंगा और जहांगीराबाद की तरफ से आने वाले रास्ते को मालवीय नगर के पास बंद किया है।
श्रीनगर…कोरोना : वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में 13 छात्र संक्रमित, काकरयाल कैंपस सील
एक दिन पहले ही ओबीसी संगठनों ने 27% आरक्षण पंचायत चुनाव में बहाल करने की मांग की। इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेराव की बात कही थी। कार्यकर्ताओं को भोपाल कूच करने के लिए कह दिया। इसके बाद सरकार सक्रिय हुई। पुलिस ने प्रदेशभर में ओबीसी संगठन से जुड़े नेताओं पर नजर रखी। उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया।