उत्तराखंड… महामारी: अब एक दिन में ढाई घर दौड़ रहा कोराना, आज मिले 259 नये मामले, नैनीताल, देहरादून, उधमसिंह नगर और पौड़ी में कोरोना धमाका

देहरादून। प्रदेश में कोरोना अब एक दिन में ढाई घर की चाल चलने लगा है। कल की तुलना में पिछले 24 घटों में कोरोना के नए केसों में दोगुनी से भी ज्यादा वृद्धी हुई है। राज्य के 08 जनपदों में आज कोरोना वायरस के 259 नये मामले सामने आए है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : कोतवाली पुलिस ने कुल्यालपुरा से पकड़ी 35 पेटी देसी शराब, एक गिरफ्तार


इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 345464 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 110 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 331294 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आज प्रदेश के किसी भी जिले से कोरोना की वजह से किसी मरीज ने दम नहीं तोड़ा।


पिछले 24 घंटों में नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा 91, देहरादून जिले में 77 ,हरिद्वार में 15 , उधमसिंह नगर में 34, पौडी में 28, टिहरी में 5, पिथौरागढ़ से 8 और अल्मोड़ा 1 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *