सुप्रभात, पढ़िए आज का पंचांग, शिव अमृतवाणी के साथ बनाएं आज की सुबह को शिवमयी और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानिए अपना आज का राशिफल

3 जनवरी2022, सोमवार, सूर्योदयः- प्रातः 06:46:00, सूर्यास्तः- सायं 05:13:00

आज का पंचांग
विक्रम संवतः- 2078, शक संवतः- 1943, सूर्य दक्षिणायन, शिशिर ऋतु, पौष माह, शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि 20:33:21 तक तदोपरान्त द्वितीया तिथि, प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्नि देव हैं तथा द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म देव हैं। पूर्वा आषाढ़ा 13:33:00 तक तदोपरान्त उत्तरा आषाढ़ा नक्षत्र, पूर्वा आषाढ़ा के स्वामी शुक्र देव हैं तथा उत्तरा आषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव जी हैं। व्याघात 25:23:32 तदोपरान्त हर्षण, गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 01:43:00 P. M से 03:01:00 P.M तक, आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें। आज का राहु काल 08:32:00 A.M से 09:49:00 A.M तक, इस तिथि में कद्दू नही खाना चाहिए यह तिथि प्राण प्रतिष्ठा, चूड़ा कर्म, गृह प्रवेश आदि के लिए शुभ है।
आज सुनिए कैलाशवासी भगवान शंकर को प्रसन्न करने वाले भजन

https://youtu.be/8JaPYyfcUYQ

आज का राशिफल
मेष राशि-आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा,आपके मन मस्तिष्क में सकारात्मक और धार्मिक विचारों की प्रधानता रहेगी। यदि आप किसी योजना पर काम कर रहे हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी,आपके रुके हुए कार्य भी पूरे हो सकते हैं। 
वृष राशि-आज आपको नियमित काम पर ही ध्यान केन्द्रित रखना होगा। किसी नये काम को शुरू करने में बाधा आ सकती है। यदि आपके अधीनस्थ कर्मचारी गण काम करते हैं, तो आज  आपको उन पर निगरानी रखने की जरूरत है, वे आपके व्यवसाय स्थल में चोरी या कार्यालय में कोई नुकसान पहुंचा सकते हैं। छोटे भाई-बहिन से भी आप चिंतित या तनाव में रह सकते हैं।
मिथुन राशि-आज आप स्वयं के स्वाभिमान को लेकर कुछ ज्यादा संवेदनशील रह सकते हैं। यदि आपका व्यापार में कोई साझेदार है,तो आज उनसे मनमुटाव होने की संभावना बन सकती है। यदि आप ज्यादा उम्र के अविवहाहित हैं, तो आज आप स्वयं के विवाह के बारे में गम्भीरता पूर्वक विचार कर सकते हैं।
कर्क राशि-यदि आप पहले से किसी रोग से पीड़ित हैं, तो आज आपको उससे काफी राहत मिल सकती है। किसी प्रतिद्वन्दी या शत्रु के कारण आप मानसिक तनाव में रह सकते हैं। यदि आपके अधीनस्थ कर्मचारी काम करते हैं, तो आज उनसे आपको अच्छा  सहयोग मिलेगा 

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू

सिंह राशि-आज आपके मन मस्तिष्क में धार्मिक विचारों की प्रधानता रहेगी। आप किसी दूरस्थ धार्मिक क्षेत्र में जाने का मन भी बना सकते हैं। आप बच्चों के उन्नत भविष्य के लिए,निवेश  की योजना भी बना सकते हैं। यदि आप किसी रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आपको कोई विशेष उपलब्धि मिल सकती है।
कन्या राशि-आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। आज आपको किसी जानकार व्यक्ति या  मित्रगणों से भरपूर सहयोग मिल सकता है। ख़ासकर जो लोग रोजगार पाने के लिए संघर्षरत हैं, उन्हें आज रोजगार के साधन मिलने वाले हैं। 
तुला राशि-आज आपका चिंतन बहुत ही सकारात्मक रहने वाला है। यदि आप व्यवसायी वर्ग से हैं,तो आज आप व्यवसाय संबंधी किसी अच्छी और कारगर रणनीति पर काम कर सकते हैं। नौकरी करने वालों को भी आज कुछ उन्नतिकारक नये अवसर मिल सकते हैं।
वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। यदि आप गायक या गीतकार हैं, तो आज आपको प्रसिद्धि मिलने वाली है। पैतृक संपत्ति से भी आपको आज लाभ मिल सकता है। आपके पिता की सामाजिक प्रतिष्ठा का लाभ भी आज आप ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई

धनु राशि-आज आपका मन काफी अशान्त रह सकता है, जिस कारण निर्णय शक्ति की कमी और क्रोध की अधिकता रह सकती है। कुछ नकारात्मक विचारों के कारण भी आप परेशान रह सकते हैं। आज आपको नियमित काम पर ही केन्द्रित रहना चाहिए।
मकर राशि-आज आप जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिन्तित रह सकते हैं। यदि आप आज कहीं निवेश करने का विचार बना रहे हैं, तो आज रुकना उचित रहेगा। बिजनेश पार्टनर से भी आज आपके मतभेद हो सकते हैं।
कुम्भ राशि-आज आपके पुराने संघर्षों पर विराम लग सकता है। खासकर यदि आप नौकरी व्यवसाय को स्थापित करने के लिए संघर्षरत थे, तो आज आपको शुभ संकेत मिल सकते हैं। यदि आपकी धनराशि  कहीं रुकी हुई है,तो आज वापस लेने का प्रयास करें,वापसी के अच्छे संकेत मिलेंगे।
मीन राशि-यदि आप नौकरी करते हैं, तो आज आपको  पदोन्नति मिल सकती है। सन्तान पक्ष से भी आपको आज बहुत संतुष्टि मिलने वाली है। यदि आप किसी बड़े ओहदे पर कार्यरत हैं,तो आज आपको व्यापक स्तर पर प्रसिद्धि मिलने वाली है। यदि आप किसी नौकरी के लिए आज साक्षात्कार दे रहे हैं, तो निःसंदेह अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।

आपका दिन शुभ हो!

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

परिचय :

आचार्य पंकज पैन्यूली

संस्थापक भारतीय प्राच्य विद्या पुनुरुत्थान संस्थान ढालवाला। कार्यालय-लालजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मुनीरका, नई दिल्ली। शाखा कार्यालय-बहुगुणा मार्ग पैन्यूली भवन ढालवाला ऋषिकेश।सम्पर्क सूत्र-9818374801,8595893001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *