देहरादून… भर्ती : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुरू की 493 पदों के लिए भर्ती प्रकिया शुरू

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 3 जनवरी को दो भर्ती विज्ञापनों के कुल 493 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। पुलिस विभाग के अंतर्गत अंतर्गत उप निरीक्षक के 65 पद तथा अभिसूचना निरीक्षक के 43 पदों के अलावा पीएसी एवं आईआरबी में गुरु नायक के 19 पदों एवं अग्निशमन वित्तीय अधिकारी के 24 पदों के लिए कुल मिलाकर 221 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

इन पदों के लिए आज को विज्ञापन प्रकाशित किया गया। ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 8 जनवरी से होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी रखी गई है। उप निरीक्षक नागरिक पुलिस,उप निरीक्षक अभिसूचना व गुल्मनायक के लिए शैक्षिक अहर्ता स्नातक रखी गई है। इन पदों के लिए 100 अंकों की सामान्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर विज्ञान स्नातक की अहर्ता रखी गई है। इस पद के लिए 100 अंकों की स्नातक अहर्ता संबंधी विषयों की परीक्षा होगी।

सभी पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण व उसके बाद लिखित परीक्षा होगी। एक अन्य विज्ञप्ति में पुलिस के दूरसंचार विभाग के अंतर्गत मुख्य आरक्षी के 272 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ की गई है। पुलिस दूरसंचार विभाग के अंतर्गत मुख्य आरक्षी के पदों पर आवेदन करने के लिए आज विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी से प्रारंभ होंगे। जबकि इसके अंतिम तिथि 23 फरवरी रखी गई है। इस पद के लिए न्यूनतम अहर्ता गणित, भौतिक विज्ञान व अंग्रेजी के विषय के साथ इंटरमीडिएट रखी गई है। अतः इस पद के लिए संबंधित विषयों के लिखित परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

इन पदों के लिए कुछ शारीरिक माप जोख के मानक रखे गए हैं। जो आवेदन पत्र में भरे जाएंगे। परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की माप जोख की जाएगी। माफ जोख परीक्षण में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र या ओटीआर भरने में आने वाली कठिनाइयों के लिए अभ्यर्थी टोल फ्री नंबर 95209 91172 या व्हाट्सएप नंबर 95209 91174 या आयोग की ईमेल [email protected] पर भी संपर्क कर सकते हैं। भर्तियों के लिए सरकार ने किसी भी प्रकार के शुल्क गई मांग नहीं रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *