रुड़की…कार्रवाई: सैंपल फेल होने पर नौ के खिलाफ मुकदमा
रुड़की। रसगुल्ला, मावा, दूध सहित नौ सैंपल फेल होने पर कारोबारियों के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर कराया गया है। सभी सैंपल पिछले साल होली, रक्षाबंधन आदि के समय पर लिए गए थे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि कलियर के बेडपुर चौक से मावे के दौ सैंपल लिए गए थे।
मावा आसपास क्षेत्र में तैयार कराकर हरिद्वार बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। बेडपुर चौक पर ही दूध का एक सैंपल लिया था। मोहनपुरा-मोहम्मदपुर में एक जनरल स्टोर पर सूजी का सैंपल लिया गया था।
रुड़की…मुकदमा: छह साल की बच्ची से दुष्कर्म किया
मंगलौर में एक बेकरी से फेन, लखनौता और झबरेड़ा से रसगुल्ला, भगवानपुर से दूध, पूर्वी अंबर तालाब से अमूल दूध आदि के कुछ नौ सैंपल लिए गए थे। यह सभी सैंपल जांच में फेल आए। इसके बाद मामले में कोर्ट में वाद दायर कर दिया गया है।