बागेश्वर…जिला सूचना अधिकारी रती लाल साह पत्रकारों ने दी यादगार विदाई
बागेश्वर। जिला सूचना कार्यालय पर 3 वर्ष तक अतरिक्त जिला सूचना अधिकारी रती लाल साह का ट्रांसफर जिला सूचना अधिकारी रुद्रप्रयाग के पद पर हो गया है।शुक्रवार को प्रेस क्लब सभागार में उन्हें जिला सूचना परिवार व पत्रकारों ने यादगार विदाई दी।सूचना कार्यालय जैसे जटिल विभाग में साह ने अपना कार्यकाल बखूबी निभाया।
जिला सूचना परिवार के लक्ष्मण बिष्ट,दीप भट्ट,सुनील कुमार,नवीन चंद्र,प्रकाश और परविंद्र सिंह नेगी ने अधिकारी रती लाल साह का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी। इस दौरान सूचना परिवार ने उन्हें विदाई पत्र भी भेंट किया।इस मौके पर मौजूद लोग भावुक होते दिखे।
अतरिक्त जिला सूचना अधिकारी साह ने कहा कि इस जिले में आने से पहले कई तरह का ख्याल मन में आता था, लेकिन बागनाथ के नगर की ये विशेषता है कि यहां आकर हर कोई यहां का हो जाता है।
उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी ईमानदारी व निष्ठा से अपना काम करें हमेशा सच्चाई का साथ दें। पत्रकार गोविन्द मेहता ने कहा कि इन तीन वर्षों मेंअतरिक्त सूचना अधिकारी साह का कार्य सराहनीय रहा।
पत्रकार हरीश नगरकोटी ने कहा कि रती लाल सभी को साथ लेकर चलने वाले अधिकारी हैं । विदाई के दौरान लक्ष्मण सिंह बिष्ट की आंखें नम हो गई।
सूचना परिवार के प्रकाश ने ;कभी अलविदा मत कहना दोस्तो’ गाना गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।कार्यक्रम का संचालन दीप भट्ट कर रहे थे। विदाई समारोह में प्रेस क्लब अध्यक्ष चंदन परिहार और पत्रकारों ने रती लाल साह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
समारोह में रती लाल साह के पुत्र शुभम साह,पत्रकार अशोक लोहनी,दीपक जोशी,सुष्मिता थापा,जुगल कांडपाल,मनोज टंगड़िया,हिमांशु गढ़िया,योगेश नगरकोटी,उमेश मेहता,दीपक पाठक,घनश्याम जोशी,रईस खान और साथ ही सांस्कृतिक दल के सदस्य अजय चंदोला,अर्जुन देव
मौजूद रहे ।
गुरू पर्व पर गुरूमय हुई हल्द्वानी, ऐसे निकला नगर कीर्तन