कुमाऊं…मौसम: बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी
बागेश्वर। हल्द्वानी में भले ही कुछ देर की गर्जन तर्जन के साथ मौसम शांत हो गय हो लेकिन कुमाऊं मंडल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी तेज हो गई है।
मुक्तेश्वर में शाम ढलते ही मौसम ने करवट बदली और यहां बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए। बागेश्वर में रविवार की सुबह से बर्फबारी और बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो अब तक जारी है। कपकोट के उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी, जबकि घाटी वाले क्षेत्र में झमाझम बारिश हो रही है।
मौसम को देखते हुए तहसीलों में स्थापित आपदा कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है। बर्फबारी से बंद सड़कों को तुरंत खोलने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। हालांकि अभी सड़क बंद की सूचना नहीं आ रही है।
उत्तराखंड …कोरोना : श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र व डॉक्टर कोविड पॉजिटिव
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कपकोट के ऊंचाई वाले गांवों में बर्फबारी हुई है। शनिवार की रात बागेश्वर ब्लॉक में पांच, गरुड़ में 12 तथा कपकोट में पांच एमएम बारिश हुई है। रविवार को सुबह से बारिश हुई जो 11 बजे तक रही।
इसके बाद धूप निकल आई। धूप आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। उधर पिथौरागढ़ के पहाड़ों पर भी बर्फबारी जारी है।