नैनीताल…गीत संगीत : लो जी आ गया अपने वेद रंगधारी का वन डे बरयात
नैनीताल। ओखलकांडा ब्लॉक के सुरंग गांव के उभरते हुए लोक गायक एवं कुमाऊनी हास्य कॉमेडी कलाकार वेद रंगधारी का पहला कुमाऊनी नॉनस्टॉप गीत ‘वन डे बरयात’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। खुशी जोशी ऑफिशियल चैनल द्वारा रिलीज इन नॉन स्टॉप गीतों को अपने मधुर संगीत से सजाया है उत्तराखंड के गायक गोविंद दीगारी ने।
हल्द्वानी… चुनाव: जिलाधीश ने जारी किए आदर्श आचार संहिता के साथ धारा 144 लगाने के आदेश
वेद रंगधारी नैनीताल जिले की ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा सुरंग के रहने वाले हैं, जिन्होंने संगीत की शिक्षा बचपन से ही अपने पिता स्वर्गीय ताराराम कवि से ली। वेद रंगधारी का बचपन से ही संगीत में काफी शौक था। ये बचपन में स्कूल में रामलीला में और अपने पिताजी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लगातार प्रतिभाग करते आ रहे हैं।
इससे पहले भी इनकी कई ऑडियो कैसेट रिलीज हो चुकी हैं। ‘परदेस में तेरी याद’, ‘हाथ मा रुमाल’, ‘मेरी पीड़ा कुमाऊनी पिक्चर’ व ‘छोरी विमला’ आदि जैसी कई प्रस्तुतियां आ चुकी है। कुमाऊंनी लोक गीतों को यूट्यूब पर अधिक से अधिक संख्या में देखकर इनका मनोबल बढ़ाएं। जिससे भविष्य में एक से एक बढ़कर कुमाऊंनी लोकगीत उत्तराखंड वासियों के लिए प्रस्तुत कर सकें। क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द्र टम्टा व क्षेत्रीय वासियों ने बधाई दी।