हल्दूचौड़ न्यूज़ : एनएसएस स्वयंसेवियों ने कोरोना बैनर, चार्ट-पोस्टर के साथ निकाली जन जागरूकता रैली

हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के षष्ठम दिवस स्वयंसेवियों ने कोरोना टीकाकरण, स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी आदि महत्त्वपूर्ण विषयों पर बैनर, चार्ट और पोस्टर के माध्यम से जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। बौद्धिक सत्र में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोहर सिंह मुनौला ने स्वयंसेवियों को भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी कोरोना कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर ललित मोहन पाण्डे ने भाषा की उपयोगिता और प्रस्तुतीकरण के साथ-साथ मंच संचालन की बारीक तकनीकी का ज्ञान स्वयंसेवियों को प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

ताजा खबरों के लिए जुड़े व्हाट्स एप ग्रुप से 👉 Click Now 👈

प्रोफेसर एल. पी. वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमाण पत्रों की जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हेम चन्द्र पांडे द्वारा रैली का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कैलाश पाण्डे, ज्योति धारियाल, दीपिका, खुशबू, रेनू, आकांक्षा, कोमल, नेहा, पूजा, किरण, स्वाति आदि स्वयंसेवियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मंच का संचालन एनएसएस स्वयंसेवी भारती कोटिया और नंदिता सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. जे.के. गौतम, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, सुरेन्द्र सिंह रौतेला, भुवन चन्द्र सनवाल, राकेश कुमार, जयपाल, उमाशंकर दुमका, गणेश दत्त जोशी आदि कर्मचारी और राष्ट्रीय सेवा योजना के 58 स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *