नालागढ़… काम की खबर : इन इलाकों में 12 को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नहीं आएगी बिजली

नालागढ़। विद्युत मंडल नालागढ़ के अंतर्गत आगामी 12 जनवरी दिन बुधवार को विद्युत उपकेंद्र मझौली के मीटरिंग उपकरणों की नियमित जांच व परीक्षण का कार्य सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

जिस कारण विद्युत उपकेंद्र मझोली से संचालित सभी 33 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस कार्य की वजह से मुख्य क्षेत्र सैनी माजरा, मंझौली, मैंसा टिब्बा, मंगता प्लासी, बीड़ प्लासी, ढेरों वाल जगातखाना, ढांग, मगनपुरा, किला पलासी, रामपुर, बाड़ा बसोट, झिड़ां, लखनपुर, बहरामपुर, राजपुरा, अभिपुर, मुसेवाल, थांथेबाल, निक्कूबाल व ठाकरनगर के अलावा इन क्षेत्रों में स्थापित एमिल फार्मा, पिडीलाइट, यूनिवर्सल कार्टूंस, खुराना ओलियो, ओनिक्स बायोटेक, आईसीसी, खेमका कंटेनर, बायो डील, विजय इंडस्ट्रीज, स्मार्ट प्लाईवुड, सीबी हेल्थ केयर, मगबरो, लोगस, वी लाईन, एलीफिन ड्रग्स, वी ए एस एफ, यामडा, हिमाचल शॉट्स, हिम ओवरसीज, ग्रीन हांक, बंसल जनरेशन, वारपार, शिवा इंटरनेशनल, थिओन फार्मास्यूटिकल, सिनर्जी तथा अग्नि किंग ट्रैक्टर्स नामक औद्योगिक इकाइयों में भी 12 जनवरी दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह जानकारी विद्युत मंडल नालागढ़ के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता इंजीनियर दर्शन सिंह ने दी है। उन्होंनेक्षे त्रवासियों से सहयोग की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *