बद्दी … गुस्सा : बीबीएन कांट्रेक्टर यूनियन की बैठक में जीएसटी की दरें बढ़ाने और एम फार्म के मुद्दे को लेकर जताई नाराजगी, सीएम को भेजा ज्ञापन
पुन्नू राम
बद्दी। हिमाचल प्रदेश की बीबीएन कांट्रेक्टर यूनियन की यहां एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त कांट्रैक्टर्स ने जीएसटी टैक्स जो 12 से 18% किए जाने के सरकारी निर्णय का विरोध किया।
इसके अलावा सरकार द्वारा एम फार्म को लेकर ठेकेदारों की पेमेंट जीरो करने के खिलाफ भी ठेकेदारों ने आवाज उठाई। बैठक के बाद एक ज्ञापन एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा गया।
मीटिंग की अध्यक्षता बीबीएन कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञान ठाकुर ने की। जिन्होंने कहा है इस सरकार द्वारा ठेकेदारों का दमन का यह रवैया अपनाया जा रहा है। यह बहुत ही गलत है एक तरफ तो कांट्रेक्टरों को कोरोना की मार से जूझना पड़ रहा है, उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द जीएसटी को कम किया जाए व एम फार्म का जो मुद्दा है उसके लिए कोई पॉलिसी बना करके उसको शार्ट आउट किया जाए।
नालागढ़… काम की खबर : इन इलाकों में 12 को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नहीं आएगी बिजली
उनका कहना था कि क्रेशर मालिक एम फार्म देते नहीं है इसके लिए दूसरा प्रावधान कैश जमा करवाकर ही बिल जमा करना पड़ता है।