कोरोना ब्रेकिंग : पूरे प्रदेश में फैला कोरोना, आज मिले 2220 नए मामले, नौ की गई जान
हल्द्वानी। कोरोना ने उत्तराखंड में भी नए रिकार्ड कायम करने का क्रम आज जारी रखा। गुरुवार को उत्तराखंड में 2220 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। जबकि नौ मरीजों की मौत भी हुई। इसीके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 116244 हो गए हैं जिसमें से 99777 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। 397 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कुल मौत का आंकड़ा अब 1802 हो गया है। राज्य में 12484 केस एक्टिव हैं। रिकवरी रेट 85.83 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शादी समारोह में 200 लोगों को ही एंट्री मिल पाएगी।
देहरादून में पिछले 24 घंटों में 914, हरिद्वार में 613 , नैनीताल में 156, यूएस नगर में 131, पौड़ी गढ़वाल में 105, टिहरी में 79, अल्मोड़ा में 55, रूद्रप्रयाग में 49, पिथौरागढ़ में 29, चंपावत में 26, चमोली में 25, उत्तरकाशी में 23 और बागेश्वर में 15 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। प्रदेश में अब 67 कंटेन्मेंट जोन चल रहे हैं।
ताजा खबरों के लिए जुड़े व्हाट्स एप ग्रुप से 👉 Click Now 👈