बागेश्वर… लोजी : चंदनराम दास को जारी हुआ चुनाव आयोग का नोटिस, लेकिन शिकायतकर्ता बालकृष्ण यहां कर गए गलती, अब क्या भौतिक जांच भी कराएगा चुनाव आयोग
बागेश्वर। बागेश्वर के निवर्तमान विधायक चंदनराम दास को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करके 24 घंटे के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बाल कृष्ण की शिकायत पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है।
बालकृष्ण ने चुनाव आयोग को भेजी गई अपनी शिकायत में कहा था कि चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लगू करने के बावजूद विधायक गरूण के अणां गांव में गए थे। यहां उन्होंने कोविड नियमावली का उल्लंघन करने के साथ चुनाव आचार संहिता का भी उल्लंघन करते हुए भीड़ जुटाई और स्थानीय लोगों को लोक संगीत से जुड़े वाद्ययंत्रों का वितरण किया।
हालांकि चंदनराम दास ने कहा है कि उन्हें नोटिस मिल गया है और वे इसका जवाब भी देंगे। उन्होंने कहा है कि बालकृष्ण ने अपनी शिकायत में 9 जनवरी 2021 की घटना का जिक्र किया है हो सकता है उस तारीख को उन्होंने अणां गांव में ऐसे किसी कार्यक्रम में शिरकत की हो।
बागेश्वर के रिटर्निंग आफीसर हरि गिरी ने कहा है कि बालकृष्ण की शिकायत पर निर्वतमान विधायक को नोटिस जारी किया गया है, उनके जवाब का इंतजार है।
अब सवाल यह है कि बालकृष्ण ने अपनी शिकायत में 9 जनवरी 2021 का जिक्र किया है। लजेकिन वे भी जानते रहे होंगे कि 2021 में इस तारीख को चुनाव अचार संहिता लागू नहीं हुई थी और उस वक्त महामारी का ऐसा अंदेशा भी नहीं था। ऐसे में चुनाव आयोग इस शिकायत को कैसे डील करेगा यह देखने वाली बात होगी।