पिथौरागढ़…ब्लैक मनी : घाट-पनार सड़क पर एक वाहन से बरामद 98 हजार सीज

पिथौरागढ़। विस चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। अवैध धनराशि की रोकथाम के लिए जनपद की विभिन्न सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने एक वाहन से 98 हजार से अधिक की धनराशि बरामद कर उसे सीज किया।


शनिवार को पुलिस ने विस चुनाव को लेकर घाट-पनार सड़क पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक वाहन यूके 01 ए 3241 की चेकिंग की। इस दौरान उसमें सवार रैलापाली अल्मोड़ा निवासी बसंत कुमार के पास से 98 हजार 600 की धनराशि बरामद की।

अल्मोड़ा… नशे के सौदागर : 1.31 किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक संबंधित व्यक्ति इसके कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसे देखते हुए धनराशि को सीज किया गया है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा चुनाव में धनबल व शराब का प्रयोग किसी भी कीमत में नहीं होने दिया जाएगा।

अल्मोड़ा…कोरोना : जिला अस्पताल में डॉक्टर व लैब तकनीशियन समेत 18 मरीज संक्रमित

यह भी पढ़ें 👉  घाटकोपर होर्डिंग ढहने का मामला : कंपनी के मालिक पर गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज, रेप और पेड़ों के अवैध कटान जैसे 23 ममले पहले ही दर्ज हैं भावेश पर, अब है फरार

कहा आगे भी अभियान जारी रहेगा। टीम में प्रभारी एसएसटी दिनेश नेगी, एसआई दिनेश चंद्र, चंद्र सिंह मवाड़ी, कांस्टेबल श्रवण कुमार शामिल रहे।

सनवाल जी से सीखें, कैसे बनते हैं उत्तरायणी पर घुघते और खजूरे

यह भी पढ़ें 👉  अच्छा कदम : यूपी, उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लघंन करने के केस वापस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *