बागेश्वर…काला सोना : एक किलो चरस के साथ कपकोट निवासी युवक गिरफ्तार, हल्द्वानी ले जा रहा था काले सोने की यह खेप
बागेश्वर। झिरौली थाने की पुलिस ने एक किलो 24 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हालांकि आरोपी युवक पुलिस से बचने के लिए काफलीगैर थाने से कुछ पहले ही जीप से उतर गया था, लेकिन उसे क्या पता था कि उसके पीछे ही पुलिस की एक टीम भी आ रही है। पुलिसकर्मियों को देख युवक ने भागने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। कानूनी कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष कैलाश नेगी ने बताया कि रविवार की शाम पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच थाने से पहले एक व्यक्ति जीप से उतरा और बगैर किराया दिए आगे बढ़ने लगा। इसी बीच पीछडे से आ ही पुलिस की एक टीम को देख्कर उसने अपनी गति और तेज कर दी। पुलिस ने जब उसे मास्क आदि के बारे में पूछा तो वह भागने का प्रयास करने लगा।
चंपावत…कोराना : लोहाघाट में महिला चिकित्सक सहित 11 संक्रमित
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास चरस बरामद हुई। थाने में ले जाकर चरस को तोला गया तो उसका वजन एक किलो, 24 ग्राम निकला। आरोपी ने अपना नाम प्रताप सिंह पुत्र स्व. कुंदन सिंह निवासी बाछम कपकोट बताया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सोमवार को उसे जिला न्यायालय में पेश किया गया।
काशीपुर…शराब का चुनाव : यूपी को ले जाई जा रही शराब की 25 पेटियों सहित तीन गिरफ्तार
न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। नेगी ने बताया कि इस चरस को लेकर वह हल्द्वानी जा रहा था। गश्त कर रही पुलिस को देखकर जीप से उतर गया। आगे मोड़ पर उसकी दोबारा उसी जीप में बैठने का उसकी योजना थी।