हल्द्वानी…खेत में गोली कांड : दो आरोपी हिरासत में, दो नाली बंदूक व दो अवैध तमंचे बरामद, चार हमलावर फरार

हल्द्वानी। जमीनी विवाद को लेकर दूसरे पक्ष पर गोली लने के दो आरोपी पुलिस कीपकड़ में आ गए हैं। जबकि चार आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों के हवाले से एक दोनाली बंदूक व दो अवैध तमेचे बरामद हुए हैं। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है।


हम आपको बता दें कि मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयदेवपुर में आज अपने ससुर व साले व दो अन्या दोस्तों के साथ अपनी चार बीघा जमीन को देखने आए बिलासुपर निवासी हरपाल सिंह पर उनके जमीन के पड़ोस में रहने वाले शमशेर सिंह के घर से अचानक गोलीबारी की गई थी। बाद में पता चला कि हरपाल सिंह की जमीन के 45 सौ स्क्वायर फीट हिस्सा ही विवाद की जड़ बना हुआ था। इस जमीन पर यहीं रहने वाले शमशेर सिंह विर्क का कब्जा है।

पिथौरागढ़… महामारी : ओमीक्रोन चढ़ा पहाड़, पहला केस मिलने से पिथौरागढ़ में हड़कंप

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर


बताया जाता है कि बिलासपुर निवासी हरपाल आज अपने साले हरपाल सिंह पाली, ससुर दर्शन सिंह व मामा के बेटे साहिल व कुलविन्दर के साथ यहां पर जा पहुंचे। उक्त लोगों ने विवादित जमीन पर बनी गौशाला को ध्वस्त कर दिया। जब इसकी खबर शमशेर सिंह को लगी तो उसने मौके पर पहुंच कर फायर झोंक दिया और घर की ओर भाग गया। लेकिन इसी बीच सूचना पाकर आरटीओ चौकी पुलिस मौके पर जा पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

देहरादून…आप में विद्रोह : विकासनगर में आप जिलाध्यक्ष सहित 103 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा,बैनर-पोस्टर और होर्डिंग आग के हवाले

हरपाल का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में शमशेर और उसके बेटे कप्तान सिंह उर्फ इंदरपाल सिंह ने तीन से चार राउंड फायर झोंके और मौके से फरार हो गए। हरपाल ने आरोप लगाया कि शमशेर के साथ उसके बेटे गुरसेवक सिंह, बलजीत सिंह व संदीप भी थे।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

बागेश्वर…काला सोना : एक किलो चरस के साथ कपकोट निवासी युवक गिरफ्तार, हल्द्वानी ले जा रहा था काले सोने की यह खेप

इस दौरान 312 बोर से असलहे से चली गोली के छर्रे में 40 वर्षीय हरपाल पाली, 27 वर्षीय साहिल, 70 वर्षीय दर्शन सिंह और 48 वर्षीय कुलविन्दर सिंह को जा लगे। उनका बेस चिकित्सालय में उपचार किया गया।

चंपावत…कोराना : लोहाघाट में महिला चिकित्सक सहित 11 संक्रमित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *