छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़: 4 नक्सली ढेर, जगदलपुर-सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर भी एनकाउंटर जारी

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बस्तर में 2 अलग-अलग जगह पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर चल रही मुठभेड़ में 4 नक्सली अब तक मारे जा चुके हैं। वहीं जगदलपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा की मुठभेड़ में भी एक महिला माओवादी को ढेर किया गया है।

बद्दी…फार्मा:प्रदेश के 7 दवाओं के सैंपल हुए फेल,बाजार से पूरा बैच हटाने के कर दिए है आदेश जारी

तीनों जिले की फोर्स ने मारजुम इलाके में नक्सलियों को घेर रखा है। बताया जा रहा है कि यहां भी जवानों को बड़ी सफलता मिली है। फिलहाल एनकाउंटर जारी है। बताया जा रहा है कि बीजापुर में मारा गया एक नक्सली डिवीजनल कमेटी का मेंबर सुधाकर है। उसके ऊपर 8 लाख रुपए का इनाम था। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।

उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनी तो डीडीहाट को बनाएंगे जिला : हरदा

तीन जिलों की सरहद पर जारी है मुठभेड़
इधर दंतेवाड़ा, जगदलपुर और सुकमा जिले की सरहद पर स्थित मारजुम इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में भी कई बड़े नक्सली लीडरों की सूचना पर तीनों जिलों से बड़ी संख्या में फोर्स को रवाना किया गया था। मारजुम के जंगल में जवानों ने तीन तरफ से नक्सलियों को घेर रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : गोल जमाला के पास रोड पर बाइक स्किट होकर गिरा, बाइक पर सवार 20 वर्षीय युवक की मौके पर मौत,एक घायल

हादसा…बेकाबू बाइक खाई में गिरी, 2 की मौत, 1 घायल

यहां पर मंगलवार की सुबह से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। पुलिस अधिकारियों की माने तो इस मुठभेड़ में जवानों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। हालांकि नेटवर्क ना होने की वजह से अभी संपर्क नहीं हो पा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा रामदेव की नई मुश्किल : पेनल्टी क्यों न लगाएं, अब जीएसटी ने भेजा 27 करोड़ का नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *