हे भगवान : जब भरी संसद के सामने आन लाइन निवस्त्र हो गए सांसद महोदय
ओटावा। एक कनाडाई सांसद के वर्चुअल मीटिंग के दौरान कपड़े बदलना भारी पड़ गया। दरअसल उन्हें पता नहीं था कि कैमरा आन है और वे जाबिंग से लौटकर कमरे में आकर निवस्त्र होकर कपड़े बदलने लगे। यह नजारा पूरी संसद के सामने लाइव हो गया। इसके बाद वर्ष 2025 से पोटिए के क्यूबेक जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे विलियम अमोस की लगातार आलोचना हो रही थी। बाद में उन्होंने अंजाने में हुए इस कृत्य पर संसद को मेल भेजकर क्षमा भी मांगी। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हुई इस गलती के लिए वे क्षमा मांगते हैं।
हम आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण विभिन्न देशों में संसदीय सत्र वर्चुअल भी आयोजित हो रहे है। अमोस भी ऐसे ही एक सत्र में वर्चुअल प्रतिभाग करने वाले थे। उनका कहना है कि वे जागिंग करने के बाद अपने कमरे में आए और अपने कपड़े बदलने लगे। लेकिन उन्हें पता नहीं था कि गलती से उनका कैमरा आॅन हो गया है जो सीधे संसद से जुड़ा था।