हल्द्वानी… कोरोना : शहर में दस नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बने, देखें पूरी लिस्ट
हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में 10 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। अब इन इलाकों में कोई व्यक्ति भी नहीं घुस सकेगा। सिर्फ अत्यावश्यक सामान की आपूर्ति इस इलाके में हो सकेगी।
गौर तलब है कि इन इलकों में गलत दिवस कोरोना के मामले सामने आए थे।
नई दिल्ली : आज से US नहीं जाएगी एअर इंडिया की फ्लाइट्स
आज जिन क्षेत्र में माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं उनमें भगत देशराज कॉलोनी पीली कोठी, मथुरा बिहार निकट एस्सार पेट्रोल पंप नवाबी रोड, विकासपुरी गली गली नंबर 1 कलावती कॉलोनी चौराहा नवाबी रोड, द्वारकापुरी फेस 2 आरटीओ रोड गली, नैनवाल जनरल स्टोर के पास गली नंबर 5 ऊंचा पुल , निकट जोशी जनरल स्टोर लाइन नंबर 5, सीएमटी कॉलोनी रामपुर रोड, दुर्गापाल गार्डन निकट सिंथिया स्कूल मुखानी, कृष्णा बिहार चंबल पुल के पास मल्ली बमौरी, रॉयल एनक्लेव निकट हाइडिल ऑफिस,गिरजा विहार कमालुआगंजा शामिल हैं। इन क्षेत्रों को अब क्षेत्र में सेनेटाइज भी किया जा रहा है।
काम की खबर… सर्दियों में बार-बार हो रही है खांसी तो अपनाएं यह घरेलू उपाय, जल्द मिलेंगी राहत
इससे पहले शहर में अब तक 42 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे। बाद में आठ क्षेत्रों को कोविड की पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया। आज वर्तमान में शहर में 32 मिनी कंटेनमेंट ज़ोन आस्तित्व में हैं।