ब्रेकिंग… यहां पुलिस ने बरामद किए 13 लाख के नकली नोट

मधुबनी। पुलिस ने बुधवार को 13 लाख 100 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। साथ ही एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है। मामला जिले के भैरवस्थान थाना का है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भैरवस्थान में नकली नोट बनाए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने छापामारी के लिए टीम गठित की। छापामारी में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर नकली नोट और नोट छापने की सामग्री जब्त की गई।

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई

प्रतापगढ़… हैवानियत : 30 युवती-महिलाओं से गैंगरेप, पुलिस ने धर दबोचे आरोपी

गुप्त सूचना पर कार्रवाई के लिए आशीष आनंद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झंझारपुर के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान छापामारी टीम का गठन हुआ। जब टीम मिली सूचना के स्थान पर पहुंची तो वहां से एक व्यक्ति को पकड़ा गया।

बुलंदशहर…हादसा: 6 साल के मासूम की मौत 2 बच्चे गंभीर घायल

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

उसकी तलाशी में उसके पास से 2000, 500, 200 और 100 के नकली नोट जब्त किए गए। इनकी कुल कीमत 13 लाख 100 रुपए है। गिरफ्तार व्यक्ति लौकही थाना निवासी ध्रुव कामत का पुत्र प्रेम कुमार कामत है।

पंजाब…ड्रोन आया पाक से : सरहद से 200 मीटर अंदर गिरा मिला, BSF ने जब्त किया, जांच शुरू

उससे पूछताछ करने के बाद अन्य अभियुक्तों के घर भी छापामारी की गई। जहां से प्रिंटर और नोट को रंगने के लिए ब्लू , मेजेंटा, पीला, और काला कलर जब्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान नकली नोट के बारे में बताया कि गिरोह नेपाल से संचालित किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि नकली नोट तस्करों को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *