21 जनवरी 2022…सुप्रभात : आज का पंचांग, सुनें संतोषी मां के भजन और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानिए आज का राशिफल

21 जनवरी 2022, शुक्रवार, संकष्टी गणेश चतुर्थी, सूर्योदयः- प्रातः 06:39:00, सूर्यास्तः- सायं 05:21:00

विक्रम संवतः 2078,शक संवतः 1943, सूर्य उत्तरायण, शिशिर ऋतु, माघ मास, कृष्ण पक्ष
चतुर्थी तिथि समस्त,चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी हैं। मघा नक्षत्र 10:38:00 बजे तक तदोपरान्त पूर्वा फाल्गुनी फाल्गुनी, मघा नक्षत्र के स्वामी केतु देव हैं पूर्वा फाल्गुनी नक्ष्रत्र के स्वामी शुक्र देव जी है। आयुष्मान 15:43:00 बजे तक तथा सौभाग्य । आज का शुभ गुलिक काल 02:54:00 से 04:18:00 बजे तक,शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए तथा ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दही खा कर निकलें। राहुकालः- आज का राहुकाल 04:18:00 से 05:43:00 बजे तक, आज के दिन मूली नही खाना चाहिए और कोई भी मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए।

संकष्टी गणेश चतुर्थी

एक बार की बात है जब माता पार्वती भगवान् शिव जी के साथ बैठीं थी तो उन्हें चोपड़ खेलने की बड़ी इच्छा जागृत हुई। इसके पश्चात उन्होंने शिव जी से चोपड़ खेलने की बात कही लेकिन इस खेल में हार-जीत का फैसला कौन करता इसके लिए शिव जी और माता पार्वती ने मिटटी से एक मूर्ति बनाई और उसमें प्राण दे दिए। खेल शुरू हुआ और लगातार चार बार माता पार्वती विजयी हुई लेकिन पांचवी बार बालक ने शिव जी को विजयी घोषित कर दिया,जिससे माता अप्रसन्न हो गयी। उसी समय माता ने श्राप दे दिया की बालक लंगड़ा हो जाएगा। इसके पश्चात बालक खूब रोया लेकिन इसका कोई उपाय नहीं निकला। तत्पश्चात, माता ने कहा-आने वाले समय में इस स्थान पर नागकन्याएं आएंगी। उनसे व्रत विधि जानकर गणेश जी की पूजा करना, तो तुम्हें श्राप से मुक्ति मिल जाएगी। कालांतर में नागकन्याओं ने बालक को गणेश चतुर्थी की व्रत विधि बताई। 21 दिनों तक भगवान श्रीगणेश का व्रत किया। इससे बालक को श्राप से मुक्ति मिल गई। अतः संकष्टी चतुर्थी व्रत का विशेष महत्व है। इस व्रत को करने से व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का आगमन होता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

आज कीजिए मां संतोषी की आराधना

https://youtu.be/BwMDENGItz0

आज का राशिफल
मेष राशि- आज का दिन आपके लिए अधिकतर मामलों में बहुत अच्छा रहेगा,आपकी किसी कार्य को लेकर बहुत अच्छी रणनीति बना सकते हैं। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधी विवाद चला आ रहा है, तो आज आप उसे सुलझाने का प्रयास कर सकते हैं। माता से आपको सहयोग या प्रसन्नता मिल सकती है। लेकिन वाणी में अधिक तीक्ष्णता रह सकती है,जिस कारण आप किसी विवाद में भी उलझ सकते हैं। सन्तान से भी कुछ चिंता रह सकती है।
वृष राशि- आज आपको किसी खास वस्तु का सुख मिल सकता है, आपके घर में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा,आप घर में किसी प्रकार का पारिवारिक आयोजन भी रख सकते हैं,आपकी नौकरी व्यवसाय सुखद चलता रहेगा यदि आप कोई सामाजिक कार्य करते हैं, तो आज आपको जन समर्थन या जनता के द्वारा सम्मान भी मिल सकता है।
मिथुन राशि-आज आपके कार्य यथावत और अच्छे से चलते रहेंगे। आपको कार्य के सिलसिले में कार्य क्षेत्र से बाहर जाना पड़ सकता है, लेकिन आपकी यात्रा फायदेमंद ही रहेगी। आज आपको केवल इस बात का ध्यान रखना होगा कि यदि आप व्यवसायी हैं, तो किसी नये प्रकार के व्यवसाय में निवेश ना करें, किसी अन्य जगह भी आप निवेश करना चाहते हैं,तो आज निवेश ना करें।
कर्क राशि-आज आप कुछ नया करने की कोशिश कर सकते हैं, ख़ासकर आप नौकरी या व्यवसाय में कुछ प्रयोग कर सकते हैं,और उसके कुछ अच्छे परिणाम भी अवश्य प्राप्त होंगे। वेरोजगार लोगों को भी कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं। लेकिन यदि आप नेत्र विकार या मास्तिष्क विकार से गुजर रहे हैं, तो आज आपको अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई

सिंह राशि-आज आप उत्साह और ऊर्जा से भरे हुए रहेंगे।आप जिस भी कार्य क्षेत्र से जुड़े हैं, उसमें आज आपको कुछ अच्छे उन्नतिकारक अवसर मिल सकते हैं। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो आज आपको भी कोई अच्छे संकेत मिल सकते हैं।
कन्या राशि-आज आप अधिक अपव्यय के कारण चिंता में रह सकते हैं। घर से दूर जाने का योग भी बन रहा है। कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्या भी रह सकतीं हैं। इसी प्रकार क्रोध की अधिकता के कारण आप किसी विवाद में उलझ सकते हैं।
तुला राशि-आज का दिन कामकाजी लोगों के लिए सामान्य ही रहेगा,लेकिन जो लोग रोजगार की तलाश में हैं, उन्हें अच्छे अवसर मिल सकते हैं। आज आपका कोई बहु प्रतीक्षित काम भी हो सकता है। पिता की ओर से खुशी या किसी प्रकार का सहयोग भी आपको मिल सकता है।
वृश्चिक राशि-यदि आप राजकीय सेवारत व्यक्ति हैं, तो आज आपको किसी प्रकार की उपलब्धि या तरक़्क़ी मिल सकती है। आप यदि नौकरी व्यवसाय हेतु विदेश जाने के लिए प्रयासरत हैं, तो आज आपको कोई मौका मिल सकता है, या जाने का योग बन सकता है।
धनु राशि-आज आपके मन में काफी उतारचढ़ाव रह सकता हैं,साथ ही सोच-विचारों में भी नकारात्मकता की अधिकता रह सकती है। जिस कारण आप काफी असहज महसूस कर सकते हैं।अतः आज आपको मन का संतुलन और विचारों को सकारात्मक बनाये रखना होगा।
मकर राशि-आज आप जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता में रह सकते हैं। यदि आपका किसी के साथ हाल ही में कोई विवाद हुआ है,तो आपको उसके माध्यम से अदालत या वकील का नोटिस भी आ सकता है। आज आपको कुछ नया करने से भी बचना होगा।
कुम्भ राशि-आज आपके रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। ख़ासकर यदि आप नौकरी या व्यवसाय को लेकर किसी योजना पर काम कर रहें, तो आज आपको सफलता मिल सकती है।
मीन राशि-आज आप कोई रचनात्मक कार्य कर सकते हैं। आपको किसी प्रिय व्यक्ति या प्रिय वस्तु मिलने का भी योग बन रहा है। आज आप जमीन,वाहन आदि ख़रीदने के बारे में विचार बना सकते हैं। स्वास्थ्य संबंधी कारणों से और संतान की तरफ से आप कुछ परेशान रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

परिचय :

आचार्य पंकज पैन्यूली

संस्थापक भारतीय प्राच्य विद्या पुनुरुत्थान संस्थान ढालवाला। कार्यालय-लालजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मुनीरका, नई दिल्ली। शाखा कार्यालय-बहुगुणा मार्ग पैन्यूली भवन ढालवाला ऋषिकेश।सम्पर्क सूत्र-9818374801,8595893001

भाजपा : तो इसलिए कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *