उत्तराखंड…महामारी : लगातार विकराल हो रहा कोरोना, आज मिले 4964 नए संक्रमित, आठ की गई जान, जाने अपने जिले का हाल
देहरादून। कोरोना की सुनामी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित आठ लोगों ने प्रदेश के अलग अलग जिलों में दम तोड़ा जबकि आज प्रदेश में कल से भी ज्यादा 4964 लोगों कोरोना का संक्रमण पायागया। इसी दौरान प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में भर्ती और घरों में आइसोलेशन में रह रहे 2189 लोगों को कोरोना मुक्त घोषित किया गया। अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 26950पहुंच गया है।
आज देहरादून में 1489,हरिद्वार में 706, नैनीताल में 666, उधम सिंह नगर में 485,पौड़ी गढ़वाल में 375, चंपावत में 279, अल्मोड़ा में 261, बागेश्वर में 214,पिथौरागढ़ में 195,टिहरी गढ़वाल में 120,उत्तरकाशी में 75, चमोली में 55 और रुद्रप्रयाग में 44 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
आज 8 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। इस तरह प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 7468 हो गया है। आज एसटीएच हल्द्वानी में अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति ने दम तोड़ा।
एम्स ऋषिकेश में दो, श्री महेश इंद्रेश हॉस्पिटल में एक, सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून में एक और रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम हरिद्वार में एक व्यक्ति ने दम तोड़ा। पिथौरागढ़ में घर में ही उपचार ले रहे एक व्यक्ति की जान गई जबकि उधमसिंह नगर के खटीमा उधम सिंह नगर में एक व्यक्ति की मौत करोना संक्रमण के कारण हुई है ।
भाजपा : तो इसलिए कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट