हल्द्वानी…काम की खबर : आज आना चाह रहे हैं हल्द्वानी बाजार, तो यह खबर आपके लिए ही है, फिर न कहना याद नहीं दिलाया
हल्द्वानी। आज शनिवार है और आज कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन और व्यापारियों ने हल्द्वानी का बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।
दूध, फूल व अन्य दैनिक उपयोग के आवश्यक सामान की दुकानें आज 11 बजे तक खुलेंगी। इसके बाद पूरी रतह से बंदी लागू हो जाएगी। इस दौरान पेट्रोल पंप, दवाई की दुकानें आदि अत्यावश्यक जीचों की दुकानें हर रोज की तरह खुलेंगी। शापिंग मॉल, शो रूम आदि सभी कुछ आज पूरी तरह से बंद रहेंगे। शनिवार को हल्द्वानी में लगने वाला शनिबाजार व आसपास लगने वाले हाट बाजार भी आज नहीं लगेंगे।
उत्तराखंड विस चुनाव : सभी 70 सीटों के लिए कांग्रेस कैंडिडेट्स की लिस्ट तैयार, आज होगा औपचारिक ऐलान
हालांकि हल्द्वानी के बाजार के लिए साप्ताहिक बंदी का दिन शनिवार ही चुना गया है। इसलिए आज बाजार की अधिकांश दुकनें आज बंद ही रहती हैं। लेकिन शोरूम और शापिंग माल आदि आज के दिन बंदी नहीं रखते। शनि बाजार व आसपास शनिवार को लगने वाले अस्थायी बाजारों में आज के दिन जमकर भीड़ जुटती थी। प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक करके कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयास के तहत आज पूरी तरह से बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।
भाजपा : तो इसलिए क्यों कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट