24 जनवरी 2022… सुप्रभात : आज का पंचांग, भगवान शिव को प्रसन्न करने वाले भजन और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल

24 जनवरी 2022, सोमवार, सूर्योदयः- प्रातः 06:38:00, सूर्यास्तः- सायं 05:22:00

आज का पंचांग
विक्रम संवतः- 2078, शक संवतः- 1943, सूर्य उत्तरायण, शिशिर ऋतु, माघ माह, कृष्ण पक्ष,सप्तमी तिथि 04:16:40 तक तदोपरान्त अष्टमी तिथि,सप्तमी तिथि के स्वामी भगवान सूर्य और अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिव जी है। हस्त नक्षत्र 8 बजकर 47 मिनट तक तदोपरान्त चित्रा नक्षत्र । हस्त नक्षत्र के स्वामी चन्द्र हैं तथा चित्रा नक्षत्र के स्वामी मंगल है। सुकर्म योग 11:10:46 तक तथा धृति, शुभ गुलिक काल 01:53:00 P.M बजे से 03:13:00 PM बजे तक
राहु काल 08:33:00 AM बजे से 09:53:00 A.M तक, इस तिथि में ताड़ का सेवन नहीं करना चाहिए तथा यह तिथि राज सम्बन्धी कार्यों के लिए, विवाह, अन्नप्राशन व गृह प्रवेश के लिए शुभ है।

सोमवार की सुबह भगवान शिव की इन भजनों के साथ करें आराधना

आज का राशिफल
मेष राशि-आज आपको माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है। जमीन,मकान या वाहन को लेकर भी किसी प्रकार की चिंता रह सकती है। किसी शत्रु के कारण भी आप परेशान रह सकते हैं।

वृष राशि-आज आपके मन मस्तिष्क में बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतन बना रहेगा। यदि आप विद्यार्थी हैं, तो आज आप पढ़ाई-लिखाई के मामले में गम्भीरता से विचार करेंगे। आज आपकी कल्पना शक्ति भी काफी अच्छी रहेगी। जो लोग रचनाकार हैं, उन्हें इसका फायदा होगा।
मिथुन राशि-आज आप घर में किसी प्रकार का उत्सव मनाने का मन बना सकते हैं। कोई खरीददारी आदि भी कर सकते हैं। कर्क राशि-यदि आप व्यवसाय संबंदी किसी योजना पर काम कर रहे हैं, तो आज उसमें आप अंतिम फैसला ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : VIDEO/ नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने में जुटा वायुसेना का MI-17 हेलीकाप्टर, भीमताल झील से पानी लिफ्ट कर डाल रहा आग पर

सिंह राशि-आज आप का मान-सम्मान बढ़ सकता है।नौकरी और व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा।
कन्या राशि-आज आप आय के साधनों को सुदृढ़ करने के बारे में विचार करेंगे। किसी सुयोग्य व्यक्ति अथवा किसी सामर्थ्यवान व्यक्ति का भी आज आपको सहयोग मिल सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हे राम… बहन की शादी में डांस करते समय लड़की की मौत

तुला राशि-यदि आप नौकरी वर्ग से हैं,तो आज आपका या तो स्थानांतरण हो सकता है, या आप स्थानांतरण के लिए पहल कर सकते हैं। ऑफिसियली विजिट भी आपका हो सकता है।
वृश्चिक राशि-आज आप के प्रस्तावित कार्यों में बाधा तो आयेगी।लेकिन आपके काम पूर्ण अवश्य होंगे। नौकरी व्यवसाय के संबंध में आज आप घर से दूर जा सकते हैं।
धनु राशि-यदि आप व्यापारी हैं, तो आज आपके कार्य स्थल पर किसी सरकारी संस्था का औचक निरीक्षण हो सकता है। आप किसी शोध कार्य से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आप कोई उपयोगी शोध कर सकते हैं।
मकर राशि-नौकरी व्यापार में आज आपको किसी महिला का सहयोग मिल सकता है। भाग्य आपके अनकूल होने से आज आपका कोई मनपसन्द काम हो सकता है।
कुम्भ राशि-आज आपको अनअपेक्षित विषयों से उलझना पड सकता है। आप स्वयं भी कोई ऐसा निर्णय ले सकते हैं,जो समस्या का कारण बन जायेगा।
मीन राशि-यदि आपके जीवनसाथी के साथ किसी प्रकार से मतभेद हैं, तो आज सुलह की बहुत अच्छी संभावना है। आज आपकी कन्या सन्तान का रिश्ता जुड़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पहुंचे उत्तराखंड के महासू धाम

आप का दिन शुभ हो

परिचय :

आचार्य पंकज पैन्यूली

संस्थापक भारतीय प्राच्य विद्या पुनुरुत्थान संस्थान ढालवाला। कार्यालय-लालजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मुनीरका, नई दिल्ली। शाखा कार्यालय-बहुगुणा मार्ग पैन्यूली भवन ढालवाला ऋषिकेश।सम्पर्क सूत्र-9818374801,8595893001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *