उत्तराखंड… भावना(त्मक) पांडे:VODEO/AUDIO हो गई हरदा से बात, अब भावना करेंगी हरदा का प्रचार, लेकिन संध्या के लिए बोली यह बात…और मोहन बिष्ट के लिए ये आडियो

हल्द्वानी। पिछले दो दिनों से राजनैतिक बयानों से खासकर कुमाऊँ मंडल में तहलका मचाने वाली भावना पांडे अब हरदा से नाराज नहीं हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह ही हरदा ने उनसे फोन पर बात की है और उनके द्वारा बताई गई सभी समस्याओं के समाधान का वायदा भी किया है। इनमें उनकी व्यक्तिगत कोई समस्या नहीं है। हां लेकिन लालकुआं सीट पर कांग्रेस की संध्या डालाकोटी के पर्चा भरने पर वे कहती हैं यह सब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रीतम सिंह खेमे की चाल है।


भावना पांडे ने सत्यमेव जयते को बताया कि कल रात अल्मोड़ा के कांग्रेसी नेता बिट्टू कर्नाटक ने उन्हें फोन करके कसम खाई कि उन्होंने उनका कोई पैसा नहीं खाया। बिट्टू ने गोल्ज्यू देवता की कसम भी खाई। आज सुबह फिर से फोन करके बिट्टू कर्नाटक ने हरीश रावत की बात उनसे कराई। उन्होंने आशा वर्कस, भोजन माताओं और पीआरडी जवानों से लेकर पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे स्केल तक की सारी समस्याएं उन्हें गिनाई। अंतत: हरीश रावत ने उन्हें आश्वासन दिया कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वे सारी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे।

दुखद… नहीं रहे संत बाबा इकबाल सिंह: बडू साहिब में ली आखिरी सांस


इसके बाद भावना ‘भावनात्मक’ हो जाती हैं वे कहती हैं कि भगवान केदार की भक्त होने के कारण केदारेश्वर की उन पर बड़ी कृपा है। कहां मैं अपनी पार्टी बना कर चुनाव लड़ने के लिए संघर्ष कर रही थी। कहां बाबा केदार ने प्रदेश का होने वाला सीएम मेरी ही विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए भेज दिया। वे कहती है कि हरदा से उनकी बात हो गई है और उनसे मिले आश्वासन के बाद वे आशान्वित हैं कि अब उनके उठाए मुद्दों पर आने वाली सरकार प्राथमिकता के आधार पर काम करेेगी। उनसे पूछा कि यदि हरदा अपने वायदे भूल गय तो क्या करेंगी वे अपनी ही स्टाइल में बोलीं — पहले तो भूलेगा नहीं और भूल गया तो गिरेबान पकड़ना मुझे आता है।

उत्तराखंड …चुनाव : यहां की दो सीटों पर लोकजन शक्ति पार्टी चुनावी रेस शुरू होने से पहले ही बाहर

यह भी पढ़ें 👉  'मेरी नहीं, दिल्ली वालों की चिंता करो, मैं जेल से जल्द बाहर आऊंगा'- आतिशी और सुनीता से बोले केजरीवाल


लालकुआं सीट पर कांग्रेसी की बागी संध्या डालाकोटी के चुनाव लड़ने के मुद्दे पर वे कहती है। यह सब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रीतम सिंह खेमे की चाल है। उन्हें लगता है कि संध्या की वजह से हरदा चुनावहार जाएंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : सड़क हादसे में मामा-भान्जे की मौत


इस संदर्भ में एक स्थानीय चैनल से बात करते हुए भावना पांडे ने लगभग यह सभी बातें दोहराई हैं।
यहां हम अपने पाठकों के लिए लिंक दे रहे हैं जिसमें पत्रकार से बातचीत करते हुए वे आज यह सभी बातें कह रही हैं। देखें वीडियो …

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : मसूरी के हाथीपांव के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिरी हरियाणा के पर्यटकों की कार, तीनों की मौत

https://www.facebook.com/111192221366943/videos/943940696254744/

अब से कुछ देर पहले भवना पांडे ने एक और आडियो सत्यमेव जयते को भेजा है, जिसमें कहा गया है कि कल जारी आडियो उन्होंने मोहन सिंह बिष्ट को भेजा था, जिसे मोहन बिष्ट हरद के खिलाफ दुस्प्रचार में प्रयोग कर रहे हैं।

सुनिए ये आडियो

बागेश्वर… कुवारी मां: सड़क किनारे मिला था नवजात, फिर कैसे पलटी किस्मत ने बाजी और कैसे मिले बच्चे को मां—बाप पढ़ें पूरी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *