हल्द्वानी…प्रचार : सुमित घूमे ट्रांसपोर्ट नगर की गली—गली, कहा— नहर कवरिंग को पूरा कराना प्राथमिकता

हल्द्वानी। विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुमित हृदयेश ने आज रामपुर रोड क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। प्रातः 9 बजे से पंजाब ट्रांसपोर्ट से जनसंपर्क अभियान की शुरूआत हुयी। गली न. 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और पर्वतीय महोल्ला, मंगलपडाव आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर सुमित हृदयेश ने आगामी चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।


सरदार देवपाल सिंह बिंद्रा, जीवन कार्की, जगमोहन चिलवाल, कैलाश साह, संजू पाना, हेमन्त शर्मा, नवदीप सिंह, राजीव बोरा, प्रदीप सबरवाल, गोल्डी बिंद्रा, बिट्टू बोरा, मदन मोहन जोशी, तरन बिन्द्रा, रवनीत भसीन, सन्नी सेठी, विशाल वर्मा, परमजीत सिंह चड्डा, नीरज, दीपक, सुनील साहनी, हेनी बिष्ट, अमित शर्मा, आदि ने अलग अलग गलियों और क्षेत्रो के सुमित हृदयेश को घर-घर ले जाकर बुजुर्गों से मिलवाया और आशीर्वाद दिलवाया।

उत्तराखंड …चुनाव : यहां की दो सीटों पर लोकजन शक्ति पार्टी चुनावी रेस शुरू होने से पहले ही बाहर

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल न्यूज : भवाली-अल्मोड़ा हाईवे में नौवें दिन भी नहीं चले भारी वाहन


इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने वार्ड-11 अंतर्गत आनंदबाग, बद्रीपुरा में पार्षद रवि जोशी द्वारा आयोजित बैठक में सहभागिता कर वार्डवासियों संग विस्तार से बातचीत कर सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : मंगलौर-हरिद्वार बाईपास के पास हादसा, यहां के दो युवकों की मौत, एक घायल

हॉट सीट…लालकुआं : हरीश, मोहन की राह इतनी आसान नहीं संध्या व पवन बन सकते हैं बाधा!


सुमित हृदयेश ने बताया कि आनंदबाग बद्रीपुरा क्षेत्र को स्मेक नशे से मुक्ति दिलवाना और रुके पड़े अधूरे कार्यों को पूर्ण करवाना उनकी प्रथम प्राथमिकता है। जिनमे नहर कवरिंग मुख्य है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : पत्नी और सास को मार कर आरोपी ने खुद को भी गोली से उड़ाया

हल्द्वानी… वचनपत्र : यूकेडी प्रत्याशी रवि बाल्मीकि ने जारी किया वचनपत्र, पढ़ें क्या है खास


बैठक में पार्षद रवि जोशी, धीरू वर्मा, राजू मेलकानी, सुनील तिवारी, सचिन, नंदू अधिकारी, कंचन जोशी, सीमा आर्य, रविंद रावत, ब्रिजु बिष्ट, सौरभ भट्ट, हिमांशु जोशी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

उत्तराखंड… भावना (त्मक) पांडे : हो गई हरदा से बात, अब भावना करेंगी हरदा का प्रचार, लेकिन संध्या के लिए बोली यह बात…और मोहन बिष्ट के लिए ये आडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *