नालागढ़…शिविर : आईएचएम एजुकेशन सोसायटी ने लगाया ढेरमाजरा में जागरूकता शिविर
नालागढ़। हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के सौजन्य से आईएचएम एजुकेशन सोसाइटी ने ग्राम पंचायत प्लासी कलां के गांव ढेरमाजरा में अवेयरनेस कैम्प का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि विकास खंड अधिकारी नालागढ ओम पाल और आईएचएम एजुकेशन सोसाइटी हिमाचल प्रदेश के डायरेक्टर अनुज शर्मा और ग्राम पंचायत प्लासी कला के प्रधान परमजीत कौर उप प्रधान हरिदास शर्मा पंचायत ,सचिव मीना कुमारी और अन्य वार्ड मेंबर और कामगार कल्याण बोर्ड के कोऑर्डिनेटर अजैब सिंह नायर और अंजू बाला मौजूद रहे।
नालागढ़…ब्रेकिंग न्यूज : राम शहर के बलेचढ़ी गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी, नकली शराब बनाने का सामान बरामद
ग्राम पंचायत प्लासी कलां में आयोजित इस कैंप में लगभग 205 लोगों ने भाग लिया जिसमें विवाह हेतु सहायता, शिक्षा हेतु सहायता, पेंशन सुविधा, विकलांगता पेंशन सुविधा ,अंतिम संस्कार हेतु सहायता ,मृत्यु सहायता ,बेटी के जन्म पर उपहार योजना, मानसिक रूप में मंद अपने बच्चे के लिए योजना ,विधवा पेंशन योजना ,हॉस्टल सुविधा योजना , मनरेगा कामगार व मुख्यमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी।
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड शिमला में पंजीकरण कैसे करवाया जाये उसके बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई ।
उत्तराखंड… भावना(त्मक) पांडे : हो गई हरदा से बात, अब भावना करेंगी हरदा का प्रचार, लेकिन संध्या के लिए बोली यह बात…और मोहन बिष्ट के लिए ये आडियो