12 घंटे में 2 एनकाउंटर: जैश कमांडर जाहिद वानी समेत 5 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर। कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां शनिवार रात शुरू हुए दो एनकाउंटर में 5 आतंकी मार गिराए गए। पुलवामा में हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर जाहिद वानी समेत 4 आतंकी ढेर हुए हैं। इनमें एक पाकिस्तानी भी शामिल है। दूसरा एनकाउंटर बडगाम के चिनार-ए-शरीफ इलाके में हुआ। यहां एक आतंकी मारा गया है। वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। उसके पास से एक एके-56 रायफल मिली है।

मौसम की मार…यहां आया बर्फीला तूफान, बिजली गुल

जाहिद वानी जैश-ए-मोहम्मद का सबसे शीर्ष कमांडरों में एक था, जो जाहिद लेटपुरा की घटना में शामिल था। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी घटना में भी जैश कमांडर जाहिद वानी के शामिल होने की बात कही जा रही है। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

नालागढ़…ब्रेकिंग न्यूज : राम शहर के बलेचढ़ी गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी, नकली शराब बनाने का सामान बरामद

इससे पहले शुक्रवार को गांदरबल पुलिस ने 24 राष्ट्रीय राइफल्स और CRPF की 115 बटालियन की टीमों के साथ 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी लश्कर-ए-तैयबा के रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़े हैं। उनसे दो पिस्टल, तीन मैगजीन और दो चीनी ग्रेनेड बरामद किए गए। तीनों की पहचान शोपियां के फैसल मंजूर, जैपोरा के अजहर याकूब और बेगम कुलगाम के नासिर अहमद डार के रूप में हुई है।

लालकुआं…चुनाव : आज संध्या डालाकोटी के गढ़ में गर्जना करेंगे हरदा, आधा दर्जन से ज्यादा बैठकों में होंगे शामिल, दो कार्यालय खोलेंगे

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : समुद्री प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर ने छात्र से ठगे साढ़े छह लाख, अंबाला से गिरफ्तार

पिछले साल 2021 में आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में कुल 100 सफल एनकाउंटर किए गए, जिसमें 44 शीर्ष आतंकवादी समेत कुल 182 आतंकवादी मारे गए। यह जानकारी 31 दिसंबर को जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने दिया था। दिलबाग सिंह के मुताबिक, 2021 में 134 युवा आतंकवादी संगठनों में 72 मारे गए और 22 को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

उत्तराखंड…  भावना(त्मक) पांडे : हो गई हरदा से बात, अब भावना करेंगी हरदा का प्रचार, लेकिन संध्या के लिए बोली यह बात…और मोहन बिष्ट के लिए ये आडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *