हल्द्वानी… शाबास : अल्मोड़ा की प्रीति बिष्ट नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित
हल्द्वानी । अल्मोड़ा विकासखंड के धौलछीना क्षेत्र की प्रीति बिष्ट का चयन नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों के साथ ही क्षेत्रवासियों में भी खुशी की लहर है।
विकासखंड भैंसिया छाना के कांचुला गांव की रहने वाली प्रीति बिष्ट का चयन 70वी सीनियर राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। जो कि 7 फरवरी से 13 फरवरी तक उड़ीसा भुनेश्वर में खेली जाएगी। जिसके लिए ट्रायल 28 जनवरी 2022 को रुद्रपुर स्टेडियम में हुआ था। जिसमें प्रदेशभर की सभी जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रीति बिष्ट के नेशनल वॉलीबॉल टीम में सिलेक्शन होने पर गांव के साथ-साथ क्षेत्रवासियों ने भी बधाइयां दी है।
रानीपोखरी… अच्छा जी : श्रीनगर से आ रही कार से रानीपोखरी में पकड़े गए 3 लाख रुपये
प्रीति बिष्ट ने इंटर तक की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज धौलीछीना तथा एसएसजे केंपस अल्मोड़ा से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की तथा वर्तमान में हल्द्वानी में रहकर वॉलीबॉल की कोचिंग कर रही है। प्रीति बिष्ट ने बताया कि वह इससे पूर्व जूनियर स्तर पर भी नेशनल टीम मैं प्रतिभाग कर चुकी है।
12 घंटे में 2 एनकाउंटर: जैश कमांडर जाहिद वानी समेत 5 आतंकी ढेर
नेशनल टीम में सिलेक्शन होने पर प्रीति बिष्ट के अपने प्रारंभिक कोच अशोक बनकोटी तथा मनमोहन सिंह का आभार प्रकट किया। उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी, ब्लाक प्रमुख खुशबू पांडे, मनमोहन सिंह, पूरन सुप्याल, दरबान सिंह रावत, गिरीश बिष्ट आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी।