उत्तराखंड…महामारी : फिर कोरोना हुआ दो हजारी, आज मिले 2081 नए केस, दस ने तोड़ा दम
देहरादून।उत्तराखंड में कोरोना फिर से दो हजारी हो गया। आज 2081 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए तो दस कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। 3295 लोगों को रिकवरी के बाद घर भेजा गया है। इस प्रकार अब भी प्रदेश में 25560 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। चिंता वाली बात यह है कि देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जैसे जिलों से निकल कर अब कोरोना का संक्रमण पर्वतीय जिलों में पसर रहा है। जहां चिकित्सकीय सुविधाए उस स्तर की नहीं हैं।
आज देहरादून में 761,अल्मोड़ा में 209, हरिद्वार में 206, नैनीताल में 150,रूद्रप्रयाग में 142, उधमसिंह नगर में 119, बागेश्वर और चमोली में 106—106 कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा पिथौरागढ़ में 89,पौड़ी में 88,टिहरी में 65,चंपावत में 26 और उत्तरकाशी में 14 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
आज देहरादून के श्रीमहंत इंद्रेश चिकित्सालय में 3,एम्स ऋषिकेश, दून मेडिकल कालेज और हिमालयन चिकित्सालय में एक—एक,हरिदर के मेट्रो चिकित्सालय में 2,हल्द्वानी के एसटीएच परिसर स्थित बीसी जोशी कोविड चिकित्सालय में एक और उत्तरकाशी में घर पर ही उपचार ले रहे एक व्यक्ति की जान कोरोना की वजह से चली गई।
इस तरह देहरादून में तीसरी लहर के दौरान अब तक 98 लोगों की मौत हो चुकी है। हरिद्वार जिले में इस महामारी की तीसरी लहर में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि नैनीताल में यह आंकड़ा 18 और उत्तरकाशी में तीन पहुंच गया है। प्रदेश भर में अब तक 156 लोग तीसरी लहर में कोरोना के कारण जान गवां चुके हैं।