मौसम: हिमाचल में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, शिमला में गिरे बर्फवारी

शिमला। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में दो और तीन फरवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं निचले व मैदानी भागों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि व अंधड़ का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में छह फरवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। वहीं मैदानी भागों में पांच फरवरी से मौसम साफ रहेगा। उधर, राजधानी शिमला में आज मौसम खराब बना हुआ है।

काम की खबर …प्रेग्नेंसी का पता चलते ही इन बातों पर दें ध्यान

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

दोपहर बाद शहर के जाखू, रिज समेत अन्य ऊंचाई वाले भागों में बर्फ के फाहे भी गिरे।
मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को सतर्क रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है। वहीं, भूस्खलन व हिमखंड गिरने से मनाली-केलांग-पांगी मार्ग जनवरी माह में बार-बार अवरूद्ध हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

3 फरवरी 2022… सुप्रभात : आज का पंचांग, सुनिए भगवान विष्णु को प्रसन्न करने वाले भजन एवं आचार्य पंकज पैन्यूली से जानिए आज का राशिफल

उदयपुर के तिंदी क्षेत्र में लगातार भूस्खलन हो रहा है। मंगलवार देररात को फिर से भारी भूस्खलन हुआ है और मार्ग बंद है और पांगी जाने वाले 24 लोग फंस गए हैं। बीआरओ ने बुधवार सुबह से मलबा हटाने के लिए मशीनरी तैनात कर दी है। जल्द मार्ग बहाली की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

सोलन…अपराध:कोटि गांव के पास कपड़ों में बांधे मिले दो शव,हत्या की आशंका

https://satymevjayte.com/two-dead-bodies-found-wrapped-in-clothes-near-koti-village/


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *