हल्दूचौड़: चौकी पुलिस ने घण्टी चोरों को किया गिरफ्तार, जेल भेजा

मोटाहल्दू। हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए, घण्टी चोर को पकड़ लिया है, जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोर को जेल भेज दिया है।

स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई, सरकार ने नींद गंवाई:स्वास्थ्य मंत्री सैजल ने वार्ता के लिए बुलाए NHM कर्मचारी,हड़ताल जारी

विदित हो कि दिनांक 2 फरवरी को वादिनी दिनेश जोशी निवासी बच्चिधर्मा हल्दूचौड़ द्वारा थाना लालकुआ में तहरीर देकर दिनांक 1 फरवरी की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर में घुसकर घंटियां और नल की टोंटियां चुराने बावत तहरीर सौंपी थी जिस संबंध में थाना लालकुआ में fir-41/22 us 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया।

भई वाह… नौकरी…नौकरी : इस नौकरी के पाने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और सेलरी मिलेगी डेढ लाख रूपये प्रतिमाह, शर्त है सिर्फ सोने की

अभियोग के अनावरण एवम माल मुल्जिमान गिरफ्तारी हेतु की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी लालकुआ के दिशा निर्देशन में टीम का गठन किया गया। इस दौरान पतारसी सुरागरसी एवम मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित एक अभियुक्त मनोज शर्मा को मय माल मुल्जिमान के शत प्रतिशत बरामदगी करते हुए।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के हनुमान सुभाष चंद मंगलेट भाजपा में शामिल

बीमारी से जंग:44 साल के सुनील की हुई हार्ट सर्जरी

पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर गुमटी हल्दूचौड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी एसआई जगदीप सिंह नेगी, महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्य, कांस्टेबल गोविंद सिंह, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जज्बे को सलाम : उम्र के अंतिम पड़ाव पर रस्किन बांड ने खुद पर लिखी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *