उत्तराखंड…महामारी : काबू में दिखने लगा है कोरोना, आज मिले 624 नए रोगी, दो की मौत

देहरादून। कोरोना कुछ हद तक काबू में दिखाई पड़ने लगा है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना के कुल 624 नये मामले सामने आए है। इस दौरान 2 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 624 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 4062 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई।


जनपदवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून जिले से 193 ,हरिद्वार से 63 , नैनीताल जिले से 49, उधमसिंह नगर से 92 , पौडी से 53, टिहरी से 8, चंपावत से 04, पिथौरागढ़ से 10, अल्मोड़ा 78, बागेश्वर से 8, चमोली से 8, रुद्रप्रयाग से 37, उत्तरकाशी से 19 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 202 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई

आज एम्स ऋषिकेश में एक और एसटीएच हल्द्वानी में एक मरीज ने दम भी तोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *