लालकुआं…सक्सेस : पुलिस व एसओजी की टीम ने 26 लाख की स्मैक के साथ टेलर मास्टर दबोचा
हल्द्वानी। लालकुआं पुलिस और एसओजी की टीम ने नशे के सौदागर को 262 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बरामद स्मैक का मूल्य लगभग 26 लाख रूपये आंका जा रहा है।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने यहां जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाल संंजय कुमार एवं एसओजी टीम ने मुखिबिर की सूचना पर लालकुओं के सुभाषनगर बैरियर पर चैकिंग के दौरान यूपी के रामपुर जिले के मिलक थाने के तहत पड़ने वाले मोहल्ला नयागांव निवासी 35 वर्षीय आलीम विर को 262 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया।
बागेश्वर…सिमकुना में धामी : धन्यवाद सीएम साब! आपने ‘झाज’ दिखाया
जानकारी के अनुसार आलीम टेलरिंग का कार्य करता है। जिसकी दुकान मिलक रामपुर में है। काफी दिन से टेलरिंग का काम नहीं चलने के कारण उसने रूपये कमाने के लिए स्मैक के धन्धे में उतरने का निर्णय लिया।
वाह जी वाह… दूल्हे ने डाला वोट:घोड़ी चढ़ने से पहले पहुंचा मतदान केंद्र, उसके बाद निकाली बारात
आलीम मोहल्ले के इसरार नामक व्यक्ति से स्मैक लेकर आता था तथा लालकुआं तथा हल्द्वानी क्षेत्र में स्मैक पीने वालो ग्राहकों व सप्लायरों को बेचता है ।