बागेश्वर…दो जवाब : VIDEO/ एसजे टीवी ने पूछा गरीबी पर सवाल तो असहज हो गए सीएम धामी
बागेश्वर। कपकोट के सिमकुना गांव पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी को गरीबी से जुड़े एक सवाल ने असहज कर दिया। यह पूरा घटनाक्रम कैमरों में रिकार्ड हो गया।
दरअसल सीएम पुष्कर सिंह धामी कपकोट से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने के लिए सिमकुना गांव गए थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की और आज के कार्यक्रम के बारे में बताया। सीएम यह बताते हुए अच्छे मूड में दिख रहे थे कि सिमकुना जैसे दूरस्थ क्षेत्र में उन्हें सुनने के लिए इतने लोग पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि इससे साबित हो गया है कि भाजपा की सरकार प्रदेश में दोबारा बनने जा रही है।
बागेश्वर…सिमकुना में धामी : धन्यवाद सीएम साब! आपने ‘झाज’ दिखाया
इसी दौरान सत्यमेव जयते.कॉम संवाददाता ने उनसे पूछा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक बागेश्वर में बीस प्रतिशत आबादी गरीबी की रेखा से नीचे निवास करती है। यहां की माइन्स से अच्छा खासा राजस्व सरकार को जाता है। गरीबी हटाने के लिए भाजपा के पास क्या कार्य योजना है। इस पर सीएम ने पहले तो बताया कि 2025 तक की कार्य योजना को लेकर वे चल रहे हैं।
लालकुआं…सक्सेस : पुलिस व एसओजी की टीम ने 26 लाख की स्मैक के साथ टेलर मास्टर दबोचा
भाजपा के दृष्टिपत्र में भी उल्लेख है कि खनन, उद्योग, शिक्षा और चिकित्सा आदि सेक्टरों में काम किया जएगा। इसके लिए दस साल का रोड मैप तैयार किया गया है। यह बत पत्रकारों को समझ नहीं आई कि 2025 तक की कार्ययोजना और 10 साल को रोड मैप। पत्रकार ने दोाबरा से सवाल किया कि गरीबी को हटाने के लिए क्या करेंगे।
इस सवाल पर सीएम असहज हो गए। उनके चेहरे से एक क्षण के लिए हंसी काफूर हो गई। उन्होंने कहा कि ‘ बता दिया न उसके लिए कार्यक्रम बना रहे हैं।’ यह बोलकर सीएम जाने लगे तोउन्हें अहसास हुआ कि उनके चेहरे के भाव कैमरे पकड़ चुके हैं तो उन्होंने वापस मुड़कर देखा और मुस्करा कर हाथ हिलाते हुए मीडिया के सामने से रूखसत हो गए।