सितारगंज…गुस्सा: संपादक से अभद्रता पर पत्रकारों में नाराजगी, मुकदमा वापस लेने और आरटीओ पर कार्रवाई की मांग

सितारगंज। उत्तराखंड में चुनाव कवरेज के लिए आ रहे संपादक अजय प्रकाश से अभद्रता और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई पर पत्रकारों में रोष है।

सितारगंज में एनजेयूआई के पदाधिकारियों ने बैठक कर घटना की निंदा की। साथ ही पत्रकार पर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लेने और आरोपी एआरटीओ पर कार्रवाई की मांग की गई।

हल्द्वानी… पार्ट 2 : बंशीधर भगत की कथित आवाज वाला एक और अश्लील आडियो वायरल, महिला की वहीं आवाज लेकिन बातें पिछले से भी आगे…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


शुक्रवार को आयोजित बैठक में एनजेयूआई के कार्यकारी जिलाध्यक्ष नारायण सिंह रावत ने कहा कि चुनाव कवरेज के लिए आ रहे पत्रकार की गाड़ी अचानक रोककर जब्त कर लेना निंदनीय है। इतना ही नहीं एआरटीओ वीके सिंह ने संपादक अजय प्रकाश पर फर्जी मुकदमा भी दर्ज करवा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

बागेश्वर… अवहेलना : बिना अनुमति के विज्ञापन प्रकाशित कराने पर फर्स्वाण, गड़िया व बसंत कुमार को नोटिस

रावत ने तत्काल केस वापस लेने के साथ ही एआरटीओ पर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर कुमाऊं सचिव रमेश यादव, नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा,नगर महामंत्री आशिष पांडेय,कोषाध्यक्ष शेर सिंह, सरक्षक मुजाहिद अली,संदीप बिष्ठ,अंकुर ढल,अंकित सिंह, अमित रस्तोगी,दीपक भारद्वाज, लईक अहमद,इमरान,नकुल भट्ट,गगन सिंह,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *