उत्तराखंड…चुनाव: बस एक रात की अब कहानी है सारी…यही रात अंतिम-यही रात भारी

हल्द्वानी। आज की रात इस विधानसभा चुनावों की सबसे निर्णायक रात होगी। प्रत्याशी चाहेंगे की इस रात की सुबह न हो… ताकि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकें। सभी प्रत्याशियों के कैंपों में हर आंख पूरी रात जागेगी। मोहल्लों में रतजगे होंगे…पहरेदारी होगी।

कितने ही ऐसे दरवाजे आज प्रत्याशियों को याद आएंगे जहां चुनावी प्रचार की आपाधापी में वे माथा टेकना भूल गए होंगे। उन रूठे मतदाताओं को मनाने का व्यक्तिगत प्रयास होगा, अपने अपने गढ़ों को प्रतिद्वंद्वी से सुरक्षित रखने के लिए कार्यकर्ताओं की सेनाएं आज शाम से ही मोर्चा संभाल लेंगी। टेलीफोनों की घंटियां बजना आज पूरी रात बंद नहीं होंगी। कार्यकर्ता अपने समर्थकों से फोन कर उनके हालचाल पूरी रात लेते रहेंगे। ताकि कल सुबह होने पर जल्दी से जल्दी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान केंद्र पहुंचाया जा सके।

हे राम…6वीं के स्टूडेंट ने फांसी लगाई

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

पोलिंग बूथों के बाहर बैठने वाली टोलियां मुंह अंधेरे ही अपने बस्ते लेकर डट जाएंगी। इन बस्तों को सजाया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा भीड़ उनके बस्ते पर दिखाई पड़े और मतदाता प्रभावित हो सकें।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

Breaking News: 6 हजार रु रिश्वत लेते पकड़ाए रीवा थाना प्रभारी

यहीं वह अंतिम रात है जब माहौल देखकर मतदाता अपना निर्णय लेता है। माना जाता है कि कम से कम पांच से दस प्रतिशत मतदाता अंतिम रात में ही माहौल देखकर अपना निर्णय लेता है। इसलिए आज की रात मतदाता को प्रभावित करने के नए नए हथकंडे अपनाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

मतदान… युवती से अभद्रता:मां-बेटी को बंधक बनाकर पीटा, ग्रामीणों ने किया था मतदान का बहिष्कार,10 के खिलाफ FIR


दूसरी ओर चुनाव आयोग के अधिकारी किसी भी अमर्यादित कार्रवाई पर नजर रखने की कोशिश में आज रात रतजगा करेंगे। पोलिंग बूथों पर पहुंची टीमें आज रात बूथों की व्यवस्था बनाने में गुजारेंगे। ताकि सुबह जब मतदान शुरू हो तो बूथ पर किसी प्रकार की अव्यवस्था पैदा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *